जमशेदपुर (ब्यूरो): छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में बुधवार को सुरक्षा जागरूकता साप्ताहिक अभियान की शुरुआत हुई। इसका उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य अवधेश सिंह ने किया। इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज को विभिन्न सुरक्षा नियमों से अवगत कराना, सुरक्षा के प्रति जागरूक करना तथा सुरक्षा को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने हेतु प्रेरित करना है। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के प्राथमिक विभाग के बच्चों द्वारा सुरक्षा गीत की प्रस्तुति हुई। सीनियर विभाग के बच्चों द्वारा सुरक्षा नियमों की थीम पर भाषण एवं अनुच्छेद वाचन की प्रस्तुति हुई, जिसकी सभी ने प्रशंसा की। विद्यालय द्वारा आयोजित इस साप्ताहिक जागरूकता अभियान के अंतर्गत पूरे सप्ताह विद्यार्थियों द्वारा स्किट, नुक्कड़ नाटक, लघुनाटिका, स्लोगन लेखन, सडक़ सुरक्षा जागरूकता रैली आदि के माध्यम से समाज के लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। प्राचार्य अवधेश सिंह ने आत्म सुरक्षा के प्रति सजग रहने पर जोर देते हुए कहा कि बुधवार को के समय की नई पीढ़ी सुरक्षा नियमों के महत्व एवं उनके अनुसरण से होने वाले लाभों से अनभिज्ञ है, इस कारण आए दिन दुर्घटना की खबर आती है। विवेक विद्यालय के छात्रों ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए समाज के लोगों को जागरूक करने के क्रम में सुरक्षा सप्ताह के आयोजन द्वारा एक उत्कृष्ट प्रयास किया है।
रोटी बैंक ने निकाला कैंड मार्च
कोलकाता के आर जी कर अस्पताल से जुड़े रेप एवं मर्डर केस मामले को लेकर रोटी बैंक ने कैंडल मार्च निकाल कर जस्टिस की मांग की। कार्यक्रम का नेतृत्व संगठन प्रमुख मनोज मिश्रा कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान &वी वांट जस्टिस, कोलकाता की बेटी को न्याय दो, कार्य क्षेत्र में महिलाओं को सुरक्षा देना होगा, जैसे नारे लगाए गए। इस दौरान 300 से अधिक महिलाओं एवं पुरुषों ने पूरे एमजीएम अस्पताल परिसर का परिभ्रमण करते हुए लोगों से इस आंदोलन में जु?ने की अपील की। मनोज मिश्रा ने बताया कि निर्भया के बाद यह घटना देश की सबसे ब?ी जघन्य घटना है, जिसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि कार्यस्थल में महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी मिलनी चाहिए। कार्यक्रम में मनोज मिश्रा के साथ रेणु सिंह, अनीमा दास, शुभश्री दत्ता, राधिका महाली, शिप्रा दास, शंकर दत्ता, वर्षा, धर्मेन्द्र सहित काफी संख्या मे सदस्यों ने भाग लिया।