JAMSHEDPUR : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में सोमवार को ज्ञापन देने आये एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जहां पहले प्राचार्य को प्रणाम किया इसके बाद एडमिशन की जानकारी मांगी। एनएसयूआई छात्र संगठन की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में सत्र 2019-22 में नामांकन में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है। दस तारीख से लेकर 22 जनवरी तक एडमिशन केलिए प्रथम सूची प्रकाशित की गई थी। इसमें कहा गया था कि अगर कोई विद्यार्थी किसी कारणवश एडमिशन नहीं ले पाते हैं तो उनके जगह जो रिक्त सीट है वह आगे इंतजार कर रहे हैं, उन्हें मौका दिया जाएगा। परंतु जानबूझकर पैरवी से करीब 8 से 10 सीट पेंडिंग में डाल दी गई, जो किसी न किसी कारण से लटका हुआ है और झूठ बोला जा रहा है कि 75 एडमिशन हो गए। ज्ञापन में बताया गया है कि इसमें कम से कम दस सीटें खाली है, परंतु सूची सार्वजनिक नहीं की जा किया जा रहा है। प्राचार्य से एडमिशन की सूची को सार्वजनिक करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने के मौके पर मुख्य रूप से एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष सरोज पात्र, रोज तिर्की, अमर तिवारी, मुकुल बनर्जी अरबाज, विशाल, अंकित, राहुल इत्यादि सैकड़ों छात्र मौजूद थे।

परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने का मांग

आदिवासी छात्र संघ (एसीएस) के विद्यार्थियों ने सोमवार को घाटशिला कॉलेज के ¨प्रसिपल के माध्यम से कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को एक ज्ञापन सौंप कर स्नातक (प्रथम सेमेस्टर ) की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ाने की मांग की हैं। ज्ञापन में कहा गया हैं कि कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 3 फरवरी बिना विलंब शुल्क निर्धारित की गई थी.घाटशिला कॉलेज में संबंधित बैंक के शाखा उपलब्ध नहीं है एवं बीते शनिवार 1 फरवरी को बैंक बंद था। जिसके कारण काफी संख्या में विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं। इसलिए विद्यार्थियों की संख्या व समस्या को देखते हुए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ाया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में सुपाई सोरेन, सुराई मार्डी, फुदान मुर्मू, रघुनाथ हांसदा, सुनाराम सोरेन, कविता सोरेन, सीता सोरेन समेत अन्य शामिल थे।

यूजी फोर्थ सेमेस्टर का परिणाम जारी

कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की ओर से सोमवार को यूजी फोर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। सत्र 2017-20 के लिए परीक्षा सितंबर-2019 में आयोजित हुई थी। विस्तृत परिणाम केयू की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

एलएलबी का प्रैक्टिकल दस को

जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में एलएलबी तृतीय व पांचवें सेमेस्टर (बैकलॉग) की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दस फरवरी को आयोजित की गई है। इस संबंध में केयू के परीक्षा विभाग ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है।