जमशेदपुर (ब्यूरो): कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सरायकेला की अनुमंडल पदाधिकारी पारुल सिंह ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। एसडीओ ने ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के बेहतर कार्यक्रम के लिए स्कूल व स्कूल प्रबंधन की सराहना की। कहा बच्चों में कला एवं प्रतिभा की कमी नहीं है बस इस कला और प्रतिभा को निरंतर निखारने की जरूरत है। इसके लिए अभिभावकों का भी साथ चाहिए।
संस्कार है जरूरी
एसडीओ ने कहा अच्छे संस्कारों के बिना देश का नवनिर्माण असंभव है। अगर अपने देश को नया भारत बनाना है तो सबसे पहले अपने देश के भविष्य यानि यहां के बच्चों को अच्छे संस्कार देने होंगे। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी आगे बढ़ाने की सख्त जरूरत है, जो यह विद्यालय बेहद अनुशासित ढंग से कर रही है। विद्यालय के प्रबंधक सह प्राचार्य जगत किशोर प्रधान वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा स्कूल बच्चों के व्यक्तित्व विकास को ध्यान में रखते हुए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने का काम कर रही है ताकि बच्चे आगे चलकर देश का सफल नागरिक बन सके। कार्यक्रम में उपस्थित सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक शंभूनाथ प्रधान ने कहा छात्रों के बहुमुखी एवं चौमुखी विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ पाठ्यक्रम सहगामी क्रियाओं एवं खेल के प्रति छात्रों को अभिप्रेरित करना विद्यालयों का दायित्व होना चाहिए और एसवीएस विद्यालय इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है।
इनकी रही मौजूदगी
मौके पर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक मधु मंडल, शंभूनाथ प्रधान, श्यामपद महतो, मुरुप पंचायत के मुखिया तापस महतो, पंचायत समिति सदस्य अनिता प्रधान, राजेन्द्र प्रधान, अजीत प्रधान, विकास प्रधान, बहादुर महतो, ललिन लोहार, लाखो महतो, गीता प्रधान, राधा रानी महतो, सविता महतो, नीति महतो, सीमा प्रामाणिक समेत अन्य उपस्थित थे।
फोडिल्स हाई स्कूल का 33वें वार्षिक समारोह
बारीडीह स्थित डैफोडिल्स उच्च विद्यालय के 33वें वार्षिकोत्सव का आयोजन बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता थे। बन्ना गुप्ता के साथ ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे और सामांता कुमार ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान वर्ष 2023 में एलकेजी से लेकर मैट्रिक तक के शीर्ष तीन विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर बन्ना गुप्ता ने कहा कि जीवन में कभी असफलता आ जाए तो घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि जिस तरह अंधेरी रात के बाद एक सुनहरी सुबह आपका इंतजार करती है। इसके लिए उन्होंने अपने जीवन के कई उदाहरण देकर बच्चों को समझाया। वहीं आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि कभी भी काम कल पर नहीं छोडऩा चाहिए, क्योंकि कल कभी नहीं आता। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव ने 2024 के विद्यालय की योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में बच्चों द्वारा मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का संचालन श्वेता कुमारी एवं अर्चना दास और धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के अध्यक्ष टी। शशि कुमार ने किया।