गम्हरिया। आरआइटी थाना अंतर्गत गम्हरिया रेलवे स्टेशन से मुड़कुम गांव जाने वाले मार्ग पर सीतारामपुर डैम के पास झूलते हुए 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से प्रेमचंद महतो (12) नामक बालक की मौत हो गई। मृतक का पिता संता महतो मूलरूप से नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर का रहने वाला है और मुड़कुम रोड में ही किराए के मकान में रहता है। मृतक प्रेमचंद महतो स्टेशन रोड स्थित आदर्श विकास विद्यालय के चौथी कक्षा का छात्र था।

शव को कब्जे में लिया

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सोमवार को प्रात: करीब साढ़े नौ बजे हुई इस घटना के बावत प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रेमचंद शौच करने सीतारामपुर डैम जा रहा था। इसी दौरान डैम से कुछ दूर पहले ही सड़क किनारे झूल रहे हाई वोल्टेज तार से उसका गर्दन सट गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वह तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। घटना की सूचना पाकर पहुंचे भाजपा एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य रमेश हांसदा ने दु:ख प्रकट करते हुए विद्युत विभाग के कनीय अभियंता राजेश मुर्मू से वार्ता कर सरकारी प्रक्रिया के तहत परिजन को मुआवजा देने की मांग किया जिसपर उन्होंने आश्वाशन देते हुए तत्काल विभाग दस हजार रुपए परिजनों को दिया गया। वार्ता के दौरान आरआइटी थाना के नरेंद्र सिंह, दिलीप प्रसाद, दिनेश हांसदा, बिशु महतो, अर्जुन माझी, मंगल माझी, होपना हेंब्रम समेत मृतक के परिजन व स्थानीय ग्रामीण शामिल थे।

कोक प्लांट में ऊंचाई से गिरा ठेकाकर्मी, गंभीर

टाटा स्टील के कोक प्लांट स्थित बैटरी नंबर पांच, छह व सात में सोमवार दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे दुर्घटना हुई, जिसमे ठेका कर्मचारी जैमी क्रिस्टोफर ऊंचाई से गिरकर घायल हो गया। उसे तत्काल साथी कर्मचारी टीएमएच ले गए, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। क्रिस्टोफर एसपीएसआई ठेका कंपनी में कार्यरत था। काम के दौरान वह ऊंचाई पर काम कर रहा था, लेकिन उसका सेफ्टी बेल्ट नीचे झूल रहा था, जो एक डंपर में फंस गया। जब डंपर आगे बढ़ा तो ऊपर का बेल्ट टूट गया, जिसके कारण क्रिस्टोफर नीचे गिर गया। हालांकि कंपनी प्रबंधन ने इसकी पुष्टि नहीं की है।