जमशेदपुर : टाटानगर से चलकर हावड़ा को जाने वाली 02829-02830 दैनिक स्टील एक्सप्रेस सात सितंबर से फिर से शुरू हो रही है। कोविड-19 के कारण ये ट्रेन 22 मार्च से बंद थी। अब यह ट्रेन टाटानगर से सुबह छह बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और 10 बजकर 20 मिनट पर हावड़ा पहुंचेगी। वहीं, हावड़ा से यह ट्रेन शाम पांच बजकर 25 मिनट पर रवाना होकर रात नौ बजकर 20 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी।

12 से जन शताब्दी स्पेशल

02021-02022 बड़बिल हावड़ा बड़बिल दैनिक जन शताब्दी स्पेशल ट्रेन भी 12 सितंबर से शुरू हो रही है। 02021 हावड़ा में सुबह छह बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी और सुबह नौ बजकर 52 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी व सुबह 10 बजे बड़बिल के लिए रवाना होगी। वहीं, 02022 बड़बिल से दोपहर पौने दो बजे रवाना होगी और शाम चार बजकर 42 मिनट पर पहुंचेगी व चार बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी। यह ट्रेन रात आठ बजकर 55 मिनट पर हावड़ा पहुंचेगी।

सात से झाड़ग्राम-धनबाद स्पेशल

08019-08020 दैनिक झाड़ग्राम-धनबाद झाड़ग्राम मेमो भी सात सितंबर से शुरू हो रही है। 08019 ट्रेन सुबह छह बजे झाड़ग्राम से रवाना होगी और यह ट्रेन दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर धनबाद पहुंचेगी। ट्रेन आसनबनी में 7.28, गो¨वदपुर में 7.36, सालगाझड़ी में 7.42, टाटानगर में 7.45, आदित्यपुर में 7.59, गम्हरिया में 8.07 मिनट में पहुंचेगी। वहीं, 08020 ट्रेन दोपहर दो बजकर 15 मिनट पर धनबाद से रवाना होगी और रात सवा नौ बजे झाड़ग्राम पहुंचेगी। चंद्रपुरा से चलकर शाम गम्हरिया में शाम 6.59, आदित्यपुर में 7.08, 7.20 टाटानगर, सालगाझड़ी 7.33, गो¨वदपुर में 7.39, आसनबनी में 7.49 पर आएगी।

रोड की मरम्मत शुरू

दैनिक जागरण ने जिस स्टेशन रोड की मरम्मत के लिए 26 अगस्त से लगातार अभियान चलाया, उसका असर दिखना शुरू हो गया है। शुक्रवार की देर रात को स्टेशन रोड की मरम्मत शुरू कर दी गई है। जुगसलाई नगर परिषद की देखरेख में इससे पहले भी सड़क की थोड़ी-बहुत मरम्मत की गई थी, लेकिन अब पिगमेंट गेट से बर्मामाइंस पुल और चाईबासा स्टैंड तक व्यापक मरम्मत की जाएगी। आरके कंस्ट्रक्शन के कर्मचारी-मजदूर रात करीब 11 बजे से शुरू हुई, जिसमें सबसे पहले क्षतिग्रस्त सड़क की मार्किंग का काम किया जा रहा है। इसके बाद इसे गिट्टी, बालू व कोलतार के अलावा जहां सीमेंट की आवश्यकता होगी, भरा जाएगा। कोशिश है कि स्टेशन से आने-जाने वालों को हिचकोले खाने ना पड़ें। गड्ढों से तो निजात मिलेगी ही, बाइक-कार समेत पैदल चलने वालों को भी दुर्घटना की आशंका न रहे। देखने वाली बात होगी कि सड़क की मरम्मत पूरी होने में कितना समय लगेगा।