-सीआईआई-एक्सएलआरआई ने प्रदान किया छात्रवृत्ति का चेक

-किसी भी ¨हदी स्कूल को इतनी बड़ी छात्रवृत्ति पहली बार मिली

-आदित्यपुर में मामा-मामी के यहां रहकर करती है पढ़ाई

JAMSHEDPUR: आपके पास अगर टैलेंट हैं तो फिर इस टैलेंट को पाने के कई रास्ते हैं। बस सिर्फ हिम्मत करनी होगी। ऐसा ही कुछ हुआ है बिष्टुपुर स्थित सेंट मेरीज ¨हदी हाईस्कूल की छात्रा पूर्णिमा कुमारी के साथ। पूर्णिमा इस स्कूल की कक्षा दसवीं की छात्रा है। इसे सीआईआई यंग इंडिया व एक्सएलआरआई फाउंडेशन की ओर से आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए क्0 लाख रुपए की छात्रवृत्ति का चेक प्रदान किया गया। यंग अचीवर्स अवार्ड के तहत यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। छात्रवृत्ति के तौर पर इस रकम का चेक उसे रविवार को एक्सएलआरआई में आयोजित क्षितिज प्रतियोगिता के दौरान प्रदान किया गया। पूर्णिमा कक्षा तीन से अब तक क्लास में नंबर वन रही है। इसके अलावा वह स्कूल की सर्वश्रेष्ठ अनुशासित छात्रा है। किसी भी ¨हदी स्कूल को इतनी बड़ी रकम की छात्रवृत्ति पूर्वी सिंहभूम जिला में पहली बार प्रदान की गई है। पूर्णिमा आदित्यपुर में अपने मामा अजय कुमार गुप्ता के घर में रहकर पढ़ाई करती है। आदित्यपुर शेरे पंजाब चौक में पूर्णिमा के मामा की इलेक्ट्रिॉनिक दुकान है।

यह सचमुच गर्व की बात है कि किसी ¨हदी स्कूल की छात्रा को यंग अचीवर्स अवार्ड प्रदान किया गया। इस अवार्ड से स्कूल का नाम रौशन हुआ है। यह अवार्ड उसे सत्र ख्0क्म्-क्7 के लिए मिला है। हम काफी खुश है।

-सिस्टर प्रेमलता, प्रिंसिपल, सेंट मेरीज ¨हदी हाईस्कूल, बिष्टुपुर