जमशेदपुर (ब्यूरो): इसके तहत सोमवार को आदित्यपुर थाना क्षेत्र में औचक क्राइम चेकिंग के उद्देश्य से पैदल मार्च किया गया। इसकी शुरुआत आदित्यपुर थाना से की गई। एसपी ने बताया कि इस पहल में पुलिस मुख्य रूप से अड्डेबाजी, स्कूल कॉलेज के पास छेडख़ानी अतिक्रमण समेत, अपराध नियंत्रण से जुड़े विषयों पर फोकस करेगी। इसमें मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक द्वारा किसी भी थाना क्षेत्र के प्रभारी को औचक निर्देश जारी किया जाएगा, ताकि वे अपने इलाके में गश्त शुरू करें। प्रहरी एसपी के निर्देश पर किसी भी थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया जाएगा। इस हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला पुलिस का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी तैयार किया गया है, जिसमें पुलिस अधीक्षक से लेकर इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, आरक्षी समेत टाइगर मोबाइल के जवान भी शामिल होंगे। वहीं, जिला पुलिस द्वारा व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया जाएगा, जिस पर लोग अपराध से संबंधित सूचना पुलिस को देंगे। सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

पांच क्लस्टर में बंटा जिला

पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने आदित्यपुर में प्रहरी की पहल करते हुए बताया कि पूरे सरायकेला-खरसावां जिले में अड्डेबाजी, छेडख़ानी सहित अपराध रोकने के लिए 128 मार्गो को चिन्हित किया गया है। इसमें कुल 146 स्पॉट भी शामिल है, जहां मुख्य रूप से इस अभियान का फोकस रहेगा। जिला के सभी थाना क्षेत्र को पांच क्लस्टर में विभाजित किया गया है। इस अवसर पर सरायकेला के एसडीपीओ संतोष मिश्रा, आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार, गम्हरिया राजू, आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार आदि उपस्थित थे।

मधुमिता सान्याल ने ग्रहण किया पदभार

इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट का 14वां स्थापना समारोह सोमावार को गोलमुरी क्लब में आयोजित किया गया.क्लब में मधुमिता सान्याल को वर्ष (2024 - 25) के लिए नए अध्यक्ष के रूप में शामिल किया गया। इनर व्हील 325 की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अलकनंदा बख्शी ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। उनके अलावा लता रैना, डॉ। रीता झा, जिला कोषाध्यक्ष निभा मिश्रा, सीजीआर उर्वशी वर्मा के अलावा अन्य इनर व्हील क्लबों के अध्यक्ष और सचिव मौजूद थे। इस कार्यक्रम की मास्टर ऑफ सेरेमनी पूर्व अध्यक्ष इरा बंदोपाध्याय थीं। क्लब सचिव (2023 -24) संचिता डे ने वर्ष 2023-24 के दौरान सफलतापूर्वक संचालित सभी परियोजनाओं पर विस्तृत समीक्षा प्रस्तुत की वहीं निवर्तमान अध्यक्ष संपा उपाध्याय ने अपने कार्यकाल में सभी सदस्यों से मिले समर्थन और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने औपचारिक रूप से अपना कार्यभार नई अध्यक्ष मधुमिता सान्याल को सौंपा। नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पूनम वर्मा, सचिव संचिता डे, कोषाध्यक्ष अंजू बाला, आईएसओ रमा खन्ना और संपादक डॉ। मीना मुखर्जी हैं।