जमशेदपुर (ब्यूरो): शहर के सौरव ने वो कर दिखाया, जो आज के युवा केवल सोचते हैं। इस आधुनिक युग में सब डिजिटल रूप से कार्य कर रहे हैं। हर क्षेत्र में लोग खुद को ऑनलाइन आगे रखने के लिए डिजिटली सहायता ले रहे हैं, ताकि वे अपने कार्य को दूसरों तक पहुंचाने सक्षम हो सकें।
लिख चुके हैं किताब
इसमें सौरव अपनी कठिन मेहनत और बेहतर कार्यशैली से लोगों को सहयोग कर रहे हैं। इतना ही नहीं, सौरव इस पर एक किताब &द गोल्डन एज 17&य भी लिख चुके हैं, जो आज के युवाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस पुस्तक में उन्होंने विस्तार से कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर फोकस किया है। इसमें खासकर स्किल्स टू डेवलप, हाउ टू अर्न टू योर स्किल्स, हाउ टू जेनरेट योर फस्र्ट इनकम, हाउ टू स्टार्ट योर फस्र्ट स्टार्टअप इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई है।
अब ये है तैयारी
इस साल सौरव अपने कार्य और स्किल से कुछ नया करने जा रहे हैं। यह कुछ ऐसा है, जिससे वे सभी ऑफ लाइन स्टोर्स को ऑनलाइन एप और वेबसाइट से जोड़ सकेंगे और लोग आसानी से किसी भी स्टोर्स से खरीदारी कर सकेंगे। इसपर सौरव और उनकी टीम लंबे समय से कार्य कर रही थी जो अब जाकर पूरा होने जा रहा है।
200 ग्रामीणों के बीच बांटे नये गर्म कपड़े
जमशेदपुर की सामाजिक संस्था राजस्थान कल्याण परिषद (श्री अग्रसेन भवन) द्वारा सर्दी को देखते हुए पूर्वी सिहभूम जिला के पोटका विधानसभा क्षेत्र के हरिणा मुक्तेश्वर धाम परिसर में कुंदरुकोचा, हरिण ओतोझारी, चिरूगोड़ा, बालीचुंवा, जामबनी के 200 जरूरतमंद महिलाओं, बुजुर्गो एवं बच्चों के बीच नए गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। मौके पर संस्था के सदस्य सह मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश रिंगसिया ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा को मूलमंत्र मान कर संस्था यह कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी। इस मौके पर नरेश कांवटिया, दीपक पारीक, बजरंग लाल अग्रवाल, ओम प्रकाश झांझरिया, अशोक अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, ग्राम प्रधान विकास भगत, रघुनाथ सरदार आदि उपस्थित थे।