जमशेदपुर (ब्यूरो): इससे लोगों को काफी परेशानी होती थी। जिला पार्षद डॉ कविता परमार द्वारा पिछले 3 महीने से लगातार स्लूइस गेट की मरम्मत के लिए जिला प्रशासन से संपर्क कर प्रयास किया जा रहा था, लेकिन फंड के अभाव के कारण संभव नहीं हो सका था। इधर शुक्रवार की बारिश में पूरा नया बस्ती नाले के पानी से जलमग्न हो गया था। पहले दिन हाइड्रा की कैपेसिटी कम होने के कारण फाटक नहीं खुल पाया। दूसरे दिन पूरे जिला की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया और जिला अभियंता के सहयोग से 60 टन वाले क्रेन के माध्यम से सोमवार को फाटक खोला गया, इससे पानी का बहाव तेज हुआ है और फंसा हुआ कचरा भी निकल कर बाहर जा रहा है।

इनका रहा सहयोग

इस पूरे अभियान में डॉ कविता परमार, बुधराम टोप्पो के साथ साथ एंथोनी सिंह, रामू साव, गुलशन सिंह, संतोष सिंह, रिंकू ठाकुर, नीरज सिंह, राजू सिंह, अनंत साव, प्रेम सिंह, रौशन सिन्हा, प्रकाश सिंह, धर्मेंद्र चौहान, सुभाष श्रेष्ठ, मुकेश सिंह, मोहन लाल, रितेश का भरपूर सहयोग रहा।

आरवीएस एकेडमी में रक्तदान शिविर

डिमना रोड स्थित आरवीएस एकेडमी द्वारा एमजीएम अस्पताल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में काफी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। एकेडमी के चेयरमैन बिन्दा सिंह ने रिबन काटकर शिविर का उद्घाटन किया। कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह और कार्यकारी समिति के सदस्य शक्ति सिंह के अलावा प्रधानाचार्य वीशा मोहिंद्रा के साथ उप प्रधानाचार्य अनीता तिवारी, शिक्षक और अभिभावक भी शिविर में शामिल हुए।