JAMSHEDPUR: कंफडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने गुड्स एंड सर्विस टैक्स में लगातार किए जा रहे संशोधन के खिलाफ आगामी 26 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है। मंगलवार को सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने बिष्टुपुर स्थित चैंबर भवन में बैठक कर इस बंद का समर्थन किया है।
बैठक में टैक्स विशेषज्ञों ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार जब जीएसटी लेकर आई तो सभी व्यापारियों ने इसका स्वागत किया। उम्मीद थी कि इससे व्यापार करना आसान होगा। लेकिन जिस तरह से केंद्र सरकार नए-नए संशोधन कर रही है, यह व्यापारियों के लिए हानिकर साबित हो रहा है। व्यवसासियों को व्यवसाय करना मुश्किल होता जा रहा है। हर समय अधिकारियों के उत्पीड़न का शिकार होने का डर बना रहता है। नए संशोधन के तहत अधिकारी चाहे तो किसी भी गड़बड़ी पर व्यवसायी को रजिस्ट्रेशन रद कर सकते हैं, उनके इनपुट क्रेडिट पर रोक लगाकर आर्थिक जुर्माना भी लगा सकते हैं। चैंबर के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने कहा कि सभी व्यवसासियों को अपना व्यापार बचाने के लिए पूरी शक्ति के साथ एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा। बैठक में महासचिव भरत वसानी, उपाध्यक्ष नितेश धूत, मानव केडिया, सचिव महेश सोंथालिया, राजीव अग्रवाल, दिलीप गोलछा, किशोर गोलछा, अनिल चौधरी, राहुल चौधरी, चंद्क्रांत जटाकिया, संदीप मुरारका, सुरेश शर्मा लिपू, खजांजी लाल मित्तल, दीपक भालोटिया सहित अन्य उपस्थित थे।
इन एसोसिएशन ने दिया समर्थन
जमशेदपुर कॉमर्शियल टैक्स बार एसोसिएशन, सीए सोसाइटी ऑफ जमशेदपुर, जमशेदपुर ज्वेलर्स एसोसिएशन, जमशेदपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट डीलर्स एसोसिएशन, जमशेदपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन, थोक वस्त्र विक्रेता संघ, ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन, सिंहभूम इंडस्ट्री एसोसिएशन, व्यापार मंडल, कमानी सेंटर ट्रेडर्स एसोसिएशन, बिष्टुपुर ट्रेडर्स एसोसिएशन, साकची रिटेल मर्चेंट, मानगो व्यापारी मंच, गोलमुरी व्यापारी संघ, आदित्यपुर ट्रेडर्स एसोसिएशन, मिनी बस एसोसिएशन व जमशेदपुर रेस्टोरेंट एसोसिएशन।