जमशेदपुर (ब्यूरो): करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में शनिवार को बॉक्सिंग में सिल्वर मेडल जीतने वाली स्वीटी कुमारी का स्वागत किया गया। बता दें कि कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा नोवामुंडी में आयोजित इंटर कॉलेज बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वीटी कुमारी ने (52 से 54 किलो कैटेगरी में) सिल्वर मेडल हासिल किया। कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर मौसमी पॉल ने सभी शिक्षकों की उपस्थिति में स्वीटी का स्वागत किया। इस अवसर पर खेल प्रभारी प्रोफेसर अरविंद प्रसाद पंडित ने कहा कि स्वीटी कुमारी ने सिल्वर मेडल के साथ ही साथ बेस्ट चैलेंजिंग बॉक्सर का खिताब भी हासिल किया है, जो कॉलेज के लिए गर्व की बात है। मालूम हो कि इससे पूर्व स्वीटी कुमारी राष्ट्रीय भोपाल में आयोजित चैंपियनशिप में भी भाग ले चुकी हैं। स्वीटी कुमारी बॉक्सिंग के अलावा एनसीसी कैडेट्स भी हैं। मौके पर एनसीसी ऑफिसर प्रो ऋतु कुमारी, प्रो बिनोद कुमार, डॉ एमआर मित्रा, डॉ पीके गुप्ता, प्रो प्रोषोत्तम प्रसाद आदि मौजूद रहे।
एमिली डेकिंसन जन्मशताब्दी पर कार्यक्रम
करीम सिटी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के विद्यार्थियों ने शनिवार को एमिली डेकिंसन की 193वीं जन्मशताब्दी के अवसर पर समारोह का आयोजन किया। ए स्लेश ऑफ ब्लू शीर्षक से आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत शिउली पालित द्वारा पीपीटी प्रस्तुतिकरण के साथ की गई। इस दौरान अंग्रेजी विभाग की छात्राओं द्वारा एमिली डिकेंसन द्वारा रचित कुछ कविताओं की प्रस्तुती की गई। इसी बीच डॉ। बसुधरा रॉय ने एमिली डेकिंसन द्वारा रचित कविताओं पर अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर विभाग के प्रमुख डॉ। एसएम याहिया इब्राहिम, प्रोफेसर ए के दास, डॉ। बसुधरा रॉय उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिउली पालित और धन्यवाद ज्ञापन संस्कृति द्वारा किया गया।
शिविर में 50 लोगों की हुई नेत्र जांच
सरायकेला-खरसावां के डुमरा स्थित आयुष्मान भारत भवन में सूर्योदय नेशनल सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल एकेडमी तथा संजीवनी नेत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। डॉ। सुकुमार पंडित की देखरेख में आयोजित शिविर में डुमरा सहित आसपास के अन्य ग्रामों से आए लगभग 50 मरीजों की नेत्र जांच कर उन्हें निशुल्क परामर्श दिया गया। शिविर में मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए 10 मरीजों का चयन किया गया। सभी का निशुल्क ऑपरेशन संजीवनी नेत्रालय में किया जाएगा। इस दौरान स्थानीय जिला पार्षद पिंकी मंडल, सूर्योदय संस्था के अध्यक्ष सुजीत साहू, ददन सिंह, दिलीप सिंह, रवीना दे, जगबंधु सरदार, नंदा रजक, पंचमी सिंह तथा जितेन मिश्रा आदि उपस्थित थे।