जमशेदपुर (ब्यूरो): बुधवार की शाम साकची अग्रसेन भवन में राजस्थानी धमाल के साथ पूरा माहौल होलीमय बना हुआ था। श्री श्याम भटली परिवार चौरिटेबल ट्रस्ट टाटानगर द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में कोलकाता के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम के दौरान होली के राजस्थानी लोक गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर मौजूद सभी लोगों को झूमने और थिरकने पर मजबूर कर दिया। समारोह में अशोक भालोटिया, निर्मल काबरा, उमेश साह, ओमप्रकाश रिंगसिया, बालमुंकद गोयल, अरुण बांकरेवाल, मुकेश मित्तल, विजय आनन्द मूनका, सुरेश सोंथालिया, अशोक मोदी आदि उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर रंगारंग कार्यक्रम का उदघाटन किया गया।

बांधा समां

कार्यक्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश पसारी के नेतृत्व में संपन्न हुई। कलाकार धर्मेन्द्र केजरीवाल एवं अर्पिता समेत मून डांस ग्रुप कोलकाता की टीम द्वारा राजस्थानी परिधान में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर ऐसा समा बांधा कि हर कोई राजस्थानी लोक गीत एवं नृत्य के रंग में डूब गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पायल रूस्तोगी, शिल्पी पलसानिया, उमा डांगा, पिंकी छावछरिया, रेणु बजाज, सीमा अग्रवाल, नेहा भालोटिया, मेघा सिंघानिया, सुधीर अग्रवाल, गगन रूस्तोगी, धनजंय सिंह, ललित डांगा, महेश सिंघानिया सहित अन्य का योगदान रहा।

साकची में खुला कार्यलय

पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन का अपना जिला कार्यालय का सपना पूरा हुआ। साकची स्थित मीरा टावर के छठे तल्ले में कार्यालय की शुरुआत हुई। जिलाध्यक्ष अशोक मोदी के नेतृत्व में कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर मौजूद सभी सदस्यों का जिला सम्मेलन द्वारा दुपट्टा प्रदान कर अभिनन्दन किया गया। मौके पर बजरंग चौधरी, निर्मल काबरा, अशोक भालोटिया, उमेश शाह, विजय खेमका, नरेश मोदी, सत्यनारायण अग्रवाल, अरुण गुप्ता, सीए विवेक चौधरी, संतोष अग्रवाल, अरुण बाकरेवाल, ओमप्रकाश रिंगासिया, महाबीर मोदी, सुरेश कावंटिया, महावीर अग्रवाल, मोहित शाह, शंकरलाल गुप्ता, बबलू अग्रवाल, कमल लद्दा, पंकज छावछरिया, श्याम सुन्दर, विश्वनाथ संघी, महेश संघी, दीपक अग्रवाल, मालीराम अग्रवाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री अरुण गुप्ता ने किया।