JAMSHEDPUR: जमशेदपुर से करीब पचास यात्रियों को लेकर सिवान जा रही बस पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के सिवान-छपरा मुख्य मार्ग 531 पर स्थित पागुरकोठी गांव के समीप मंगलवार की सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस के चालक ने घने कोहरे के कारण आगे जा रहे दवा से भरे ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बस में सवार करीब डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। टक्कर की आवाज सुनकर काफी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को बस से नीचे उतार कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दो यात्रियों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों में अधिकतर पढ़ने वाले छात्र शामिल हैं, जो सिवान में को¨चग करने जा रहे थे। सभी छात्र दारौंदा में बस में सवार होकर सिवान जा रहे थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। घटना के बाद बस का चालक फरार है।
ट्रक को देख नहीं पाया
जानकारी के अनुसार शिवशक्ति बस टाटा से सिवान जा रही थी। घने कोहरे के कारण बस का चालक आगे जा रहे ट्रक को नहीं देख पाया और पीछे से उसमें टक्कर मार दी। ट्रक ड्राइवर दीपक चौधरी ने बताया कि मैंने कुहासे के कारण गाड़ी को रसूलपुर में सड़क किनारे खड़ा कर दिया था। जब थोड़ा कोहरा कम हुआ तो गाड़ी को लेकर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था। ट्रक पर करोड़ों की दवा लोड थी। इसी बीच पीछे से आ रही बस ने जोरदार टक्कर मार दी। संयोग रहा कि दुर्घटना के बाद दोनों गाडि़यां सड़क किनारे चली गईं वरना कई गाडि़यों की टक्कर हो सकती थी।
ये हुए घायल
घायलों में खलासी देवरिया (यूपी) निवासी परमानंद यादव, दारौंदा निवासी आफताब आलम, ¨पकी कुमारी, संजीत कुमार, दीपक कुमार, संजय साह, राजकिशोर प्रसाद, कौशल कुमार, शिल्पी कुमारी, नया टोला निवासी विनोद गिरि, गोपालगंज के चित्ताखाल निवासी मनसा देवी, उसरी निवासी राजीव कुमार, महुअल निवासी इलियास हुसैन शामिल हैं।