JAMSHEDPUR: मानगो थाना क्षेत्र रोड नंबर आठ के पास 18 दिसंबर को फाय¨रग किए जाने के मामले में फरार शहनवाज उर्फ बड़का ने मंगलवार को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अभिनव कुमार की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उसकी गिरफ्तारी को लेकर मानगो थाना की पुलिस ने स्वजनों पर दबाव बना रखा था। लगातार उसके घर पर छापेमारी की जा रही थी। अब मानगो थाना की पुलिस उसे रिमांड पर लेगी। फाय¨रग में प्रयुक्त पिस्तौल उसके पास होने की जानकारी घटना में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए सोहेल ने मानगो थाना की पुलिस को पूछताछ में दी थी। सोहेल को रविवार को मानगो थाना की पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा था। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि जिस पिस्तौल से गोली चली। वह शहनवाज के पास है।

दर्ज कराई थी प्राथमिकी

मानगो रोड नंबर 10 जवाहरनगर निवासी शहनवाज उर्फ बड़का और जवाहरनगर रोड नंबर आठ के सोहेल के खिलाफ साजिद हुसैन ने फाय¨रग किए जाने का आरोप लगाते हुए मानगो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उसने मानगो थाना की पुलिस को बताया 18 दिसंबर की शाम दुकान बंद कर बाइक से वापस अपने घर जा रहा था। जवाहरनगर रोड नंबर आठ के पास शहनवाज उर्फ बड़का एवं सोहेल खान अपने घर के पास बंदूक आपस में देख रहे थे। उस बीच गोली चल गई। जो उसके हाथ के पास लगी। इसके बाद शहनवाज और सोहेल खान ने टाटा मुख्य अस्पताल में दाखिल कराया। पुलिस की दबाव के बाद सोहेल ने थाना में आत्मसमर्पण कर दिया था।

बागबेड़ा में तोड़फोड़ और रंगदारी मांगने के मामले में तीन गिरफ्तार

उधर, बागबेड़ा थाना की पुलिस ने गुदड़ी बाजार स्थित एक दुकान में मारपीट, तोड़फोड़ ओर रंगदारी मांगने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में रजत सिंह, दीपक और डाबला शामिल है। पुलिस ने तीनों के पास से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किए है। बताते चलें की गुदड़ी बा•ार में टेलर की दुकान चलाने वाले राजेश जयसवाल से रविवार की रात तीनों युवकों ने गुदड़ी बा•ार में नशा कर मारपीट की। साथ ही दुकानदारों से चाकू की नोक पर रंगदारी भी मांगी थी। साथ ही दुकान में घुसकर सभी ने तोड़फोड़ भी की थी। मंगलवार बागबेड़ा थाना की पुलिस ने अदालत में पेश किया। वहां से आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।