JAMSHEDPUR: खंडगपुर मंडल के खड़गपुर मंडल के अंडुल व संकराइल के बीच दक्षिण पूर्व रेलवे ओवर हेड वायर का काम करने वाली है। इसके लिए रेलवे प्रबंधन ने 27 फरवरी से पांच मार्च तक सात घंटे का पावर ब्लॉक लिया है। जिसके कारण हावड़ा से मुंबई लाइन में कई ट्रेने प्रभावित होंगी।
27 फरवरी को रेलवे ने सुबह नौ बजकर 50 मिनट से शाम चार बजकर 50 मिनट तक सात घंटे का पावर ब्लॉक लिया है। इसके कारण हावड़ा से खुलने वाली 02260 गीतांजलि एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से तीन घंटा पांच मिनट विलंब से दोपहर दो बजे के बजाए शाम पांच बजकर पांच मिनट पर रवाना होगी। वहीं, 02834 हावड़ा-अहमदाबाद ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से एक घंटा 15 मिनट विलंब से रात 11 बजकर 50 मिनट के बजाए रात एक बजकर 10 मिनट पर खुलेगी। वहीं, 26 फरवरी को मुंबई से खुलने वाली डाउन ट्रेन 02259 सुबह छह बजे के बजाए साढ़े दस बजे खुलेगी। यह ट्रेन 27 फरवरी की सुबह साढ़े आठ बजे के बजाए दोपहर लगभग एक बजे टाटानगर पहुंचेगी। जबकि अहमदाबाद भी सुबह नौ बजकर 20 मिनट के बजाए दोपहर एक बजकर 10 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी। इसके अलावे रविवार 28 फरवरी व एक मार्च को तीन घंटे के लिए रात 12 बजकर 40 मिनट से तीन बजकर 40 मिनट पर पावर ब्लॉक रहेगा। जबकि दो से पांच मार्च को दो घंटे के लिए रात 12 बजकर 40 मिनट से दो बजकर 40 मिनट तक पावर ब्लॉक रहेगा। इस अवधि में खड़गपुर से हावड़ा व मिदनापुर के लिए लोकल ट्रेन रद रहेगा।
31 मार्च तक बामड़ा व बागडीह में होगा ट्रेनों का ठहराव
31 मार्च तक बामड़ा और बागडीह स्टेशनों पर तीन ट्रेनों का ठहराव होगा। इसमें 03287-03288 साउथ बिहार स्पेशल, 02833-02834 हावड़ा अहमदाबाद और 02861-02862 राउरकेला भुवनेश्वर इंटरसिटी शामिल है। बुधवार को दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दिया है।