CHAIBASA: जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया झारखंड की पश्चिमी सिंहभूम के तत्वावधान में मुख्य कराटे प्रशिक्षण केंद्र संत जेवियर्स कल्याण केंद्र चाईबासा वेल्फर सेंटर में एक दिवसीय सीनियर ब्राउन बेल्ट की कराटे परीक्षा सफलता पूर्वक रविवार को आयोजित हुई। कराटे ग्रे¨डग परीक्षा में जेकेएआई झारखंड ब्रांच से जुड़े विभिन्न केंद्रों से लगभग 25 कराटेकारों ने भाग लिया। कराटे ग्रे¨डग परीक्षा में मुख्य रूप से किहोन, काता, कुमीते की परीक्षा के साथ-साथ मौखिक परीक्षा भी ली गई। कराटे ग्रे¨डग परीक्षा को जेकेएआई झारखंड के मुख्य कराटे प्रशिक्षक एवं परीक्षक सेंसाई पंकज कुमार सिंह (ब्लैक बेल्ट 5वीं डॉन जापान) के द्वारा संचालित किया गया। कराटे ग्रे¨डग परीक्षा को मुख्य रूप से सेंपाई निरंजन कुमार दास (ब्लैक बेल्ट प्रथम डॉन जापान) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कराटे ग्रे¨डग परीक्षा में रिशु सिंह, रजनीश रंजन व फूलों सुंडी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कराटे ग्रे¨डग परीक्षा में संत जेवियर्स कल्याण केंद्र चाईबासा, संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल चाईबासा, एसजेडीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा, संत विवेका इंग्लिश मीडियम स्कूल चाईबासा, संत जेवियर्स मीडिल स्कूल लुपुगुंटू, संत टेरेसा हाईस्कूल झींकपानी व संत जेवियर्स हाईस्कूल लुपुगुंटू के छात्र-छात्राएं भाग लिए।
ऐसा रहा रिजल्ट
तृतीय क्यू ब्राउन बेल्ट में अथर्व भगत, नैतिक अग्रवाल, सारांग पॉल कुजूर, दिव्यांश कुमार कश्यप, प्रियांशु सामड, रिशा अग्रवाल, सृष्टि पाट ¨पगुवा, ईशावरी तामसोय, विशाल मुर्मू, फूलों सुंडी, द्वितीय क्यू ब्राउन बेल्ट में विशाल मुर्मू, कृषाणु डे, अमन अर्थात महतो, कृतिका डे, हसन अहमद, विशाल बोदरा, प्रथम क्यू ब्राउन बेल्ट में रिशु सिंह, रजनीश रंजन, ऐलन सिजु, फलक प्रिया कालुंडिया, शीतल बोयपाई, रिमिल पाट ¨पगुवा व कृषाणु डे शामिल हैं।