-राष्ट्रीय पोषण सप्ताह पर ग्रेजुएट व वीमेंस कॉलेज में कार्यक्रम
-होम साइंस डिपार्टमेंट की ओर से आयोजित किया गया प्रोग्राम
JAMSHEDPUR: जमशेदपुर के विभिन्न कॉलेजों में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मंगलवार से शुरू हुआ। इस अवसर पर जमशेदपुर ग्रेजुएट व वीमेंस कॉलेज में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं ने स्टॉल लगाये। इन स्टॉलों पर पौष्टिक आहार व गैर पौष्टिक आहार प्रदर्शित किए गए। ग्रेजुएट कॉलेज में छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ। एम खान ने बताया कि आज के इस युग में हमेशा संतुलित व पौष्टिक खाना चाहिए ताकि हम स्वस्थ रह सकें। हम स्वस्थ रहेंगे तो देश स्वस्थ रहेगा।
डॉक्टर ने दी सलाह
परिवार को छोटी-मोटी बीमारियों से दूर रखा जा सकेगा। उन्होंने थोड़ा-थोड़ा भोजन समयांतराल पर खाते रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि एक साथ खाना जमकर नहीं खाना चाहिए। शरीर को हरदम प्रोटीन की मात्रा मिलनी चाहिए। इसके लिए खाने में हरी साग-सब्जियों का प्रयोग करें। इस दौरान कॉलेज में प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। चार्ट एवं मॉडल के गु्रप ए में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा सरस्वती कुमारी, सोनी कुमारी व किरण कुमारी, गु्रप बी में प्रीति कुमारी सिंह, सित्या भारती, रेसपी प्रतियोगिता में स्वर्णलता, राखी कुमारी, पूजा कुमारी को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राचार्या डॉ। ऊषा शुक्ल, डॉ। रमा सुब्रमण्यम व डॉ। रागिनी भूषण उपस्थित थीं।
भाषण प्रतियोगिता आयोजित
उधर, वीमेंस कॉलेज में प्रभारी प्राचार्या डॉ। सुजाता सिन्हा व डॉ। के अन्नापूर्णा ने कार्यक्रम की शुरुआत की। यहां भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें निकिता, अनुपमा, नीलम, श्रीलक्ष्मी, प्रीति व जानकी वर्मा ने भाग लिया। वक्ताओं ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ पौष्टिक आहार ही राष्ट्र के विकास में सहायक सिद्ध हो सकता है। दोनों ही स्थानों पर कार्यक्रम गृह विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित किया गया।
9999