जमशेदपुर (ब्यूरो): शहर की सामाजिक संस्था भायली महिला मंडल सोनारी द्वारा मंगलवार को श्री राणी सती दादी का मंगल पाठ एवं अष्टम सावन सिंधारा महोत्सव का आयोजन किया गया। साकची श्री अग्रसेन भवन में आयोजित उत्सव के दौरान सीमा-विनोद डंगबाजिया ने पूजा की और विपिन पंडित ने पूजा करायी। इस दौरान 500 से अधिक महिलाओं ने चुंदड़ी ओढ़े रंगबिरंगी साड़ी पहन कर एक स्वर में सामूहिक मंगल पाठ किया। दादी जी का सामूहिक सवामणी का भोग भी किया गया।
भजनों पर झूम उठीं महिलाएं
शहर के प्रसिद्ध भजन गायक महावीर अग्रवाल मुन्ना ने मंगल पाठ की शुरुआत गणेश वंदना म्हारा प्यारा रे गजानन आईज्यो। से की। वीर हनुमाना अति बलवाना, जै जै पितर जी महाराज, आज म्हारे आंगणिये में राणी सती जी आई जी, दादी दादी बोल दादी सुन ले सी, जगदम्बे भवानी मईया, हम दादी वाले हैं, दे दे थोड़ा प्यार दादी तेरा क्या घट जाएगा., भक्तां पर जब भीड़ पड़ी तब दौड़ी-दौड़ी आई, चालो रे चालो झुंझनू धाम रे., एक मां मिलती बड़ी मुश्किल से हमें दो-दो मां का प्यार मिला आदि एक से बढक़र एक भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। मंगल पाठ और भजनों के दौरान ऐसा भक्तिभाव जागा कि महिलाएं नाचते-गाते एवं दादी जी का जयकारा लगाते हुए झूम उठीं। अग्रसेन भवन का पूरा माहौल दादीमय हो गया था।
भव्य दरबार रहा आकर्षण का केंद्र
इस धार्मिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भव्य दरबार, चुनरी उत्सव, गजरा उत्सव, मन भावन नृत्य महोत्सव, सवामणी प्रसाद, महा प्रसाद तथा छप्पन भोग और महाआरती रहा। महाआरती के बाद सभी भक्तों समेत शहर के कई प्रमुख लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इनका रहा योगदान
इस मौके पर ओमप्रकाश रिंगसिया, पवन अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, ललित डांगा, मदन अग्रवाल, संदीप बजाज, महावीर अग्रवाल, शरत अग्रवाल आदि ने दादी के दरबार में हाजरी लगायी। कार्यक्रम के आयोजन में अध्यक्ष कविता अग्रवाल, सचिव मंजू अग्रवाल, सुमन, मैना, विमला, नीलम, लता, कविता, सीमा, कंचन, स्वाति, भारती, प्रीति, काजू, झुमकी, लक्ष्मी, राधा एवं सस्था की पूरी टीम समेत राजस्थान कल्याण परिषद (श्री अग्रसेन भवन साकची) के अध्यक्ष राम कृष्णा चौधरी एवं ओमप्रकाश रिंगसिया आदि का योगदान रहा।