JAMSHEDPUR: साकची गुरुद्वारा में लगे शहर के सबसे ऊंचे हाइड्रोलिक निशान साहिब का चोला गुरुवार को करीब 200 लोगों ने एक बदला। साकची गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान स्व। कुलवीर सिंह की पोती सिरत कौर के नाम से पहली अरदास की गई और निशान साहिब का चोला बदला गया। चोला बदलने के दौरान स्त्री सभा द्वारा कीर्तन गायन किया गया। इस मौके पर झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा व विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल उपस्थित थे। साकची गुरद्वारा के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू ने बताया कि साढ़े तीन लाख की लागत से 106 फीट का हाइड्रोलिक निशान साहिब का निर्माण जबलपुर के कारीगरों द्वारा किया गया है।
पांच कमरों का हुआ उद्घाटन
साकची गुरुद्वारा में विधायक निधि से तैयार दो कमरे व साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा तैयार किए गए तीन कमरे कुल पांच कमरों का उद्घाटन गुरुवार को झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरुदेव सिंह राजा व विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल ने संयुक्त रुप से किया। इस मौके पर सीजीपीसी के प्रधान गुरमुख सिंह, साकची गुरुद्वारा के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, झारखंड राज्य गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान शैलेंद्र सिंह व अन्य मौजूद थे।