-को-ऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड में आयोजित हुई दौड़ प्रतियोगिता

-27-28 फरवरी को रांची में होगी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता

JAMSHEDPUR: ओलंपिक ख्0ख्0 की तैयारी के रूप में गेल कंपनी ने नेशनल युवा को-ऑपरेटिव सोसाइटी और एंगलियन मेडल हंट कंपनी के सहयोग से दौड़ प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया है, ताकि इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित टॉप टेन खिलाडि़यों को तकनीकी रूप से दक्ष कर ओलंपिक में भाग लेने का अवसर दिलाया जा सके।

क्ब्0 प्रतिभागी हुए शामिल

इस तरह की प्रतियोगिता गेल द्वारा रांची, देवघर, दुमका, हजारीबाग व पूर्वी सिंहभूम जिले में आयोजित की जा रही है। पूर्वी सिंहभूम जिले के को-ऑपरेटिव ग्राउंड में रविवार को क्00 मीटर, ख्00 मीटर व 800 मीटर की दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसे अंडर-क्ब् एवं अंडर-क्7 वर्ग में बांटा गया था। एंग्लियन मेडल हंट कंपनी के करण नांगिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल क्ब्0 प्रतिभागियों ने भाग लिया। गेल इंडियन स्पीडस्टर का उद्घाटन रविवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने किया। विशिष्ट अतिथि एनवाइसीएस के राज्य संयोजक पवन साहू मौजूद थे। प्रतियोगिता में कुल छह खिलाडि़यों का चयन किया गया, जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता ख्7-ख्8 को रांची में आयोजित की जाएगी।

इनका हुआ चयन

अंडर-क्ब् : ब्वॉयज : गुरबा हांसदा, दशरथ मुर्मू, देवचंद हांसदा, सौरव दास, ग‌र्ल्स : ज्योति कर। अंडर-क्7 : सूरज हांसदा।