छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: टाटा स्टील की ओर से रन-ए-थॉन का पांचवां संस्करण 18 नवंबर को होगा। इसमें 65 सौ प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं। 10, सात और पांच किलोमीटर की इस दौड़ (महिला व पुरुष) के लिए कुल 5.37 लाख रुपये की इनामी राशि रखी गई है।

मंगलवार शाम सेंटर फॉर एक्सीलेंस में प्रेसवार्ता में टाटा स्टील के एविएशन एंड स्पोटर्स चीफ रवि राधाकृष्णन ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इच्छुक धावक टाटा स्टील जेएसआर डॉट रन डॉट कॉम पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दौड़ जेआरडी टाटा स्पोटर्स कांप्लेक्स के आर्चरी मैदान से शुरू होकर वापस यहीं आकर समाप्त होगी। प्रेसवार्ता में कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के हेड सिद्धार्थ बोर्तामली, एथलेटिक्स कोच बागीचा सिंह सहित अन्य शामिल थे।

लगेगी रजिस्ट्रेशन फी

टाटा स्टील के स्पोटर्स हेड आशीष कुमार ने बताया कि 10 किलोमीटर के लिए 500, सात किलोमीटर के लिए 300 और पांच किलोमीटर के लिए 100 रुपये का निबंधन शुल्क लगेगा। इसमें हर प्रतिभागी को एक बीआईबी चिप, टी-शर्ट सहित नाश्ता मिलेगा। वहीं, हर प्रतिभागी की आरएफआईडी चिप, वीडियो कैमरा, स्पीलिट टाइमिंग सेंसर चिप, फोटो फिनिशिंग कैमरा, वाई-फाई से निगरानी होगी। 10 किलोमीटर की श्रेणी में 80 मिनट (महिलाओं के लिए 90 मिनट) के अंदर दौड़ पूरी करने वाले सभी धावकों को भी पदक से सम्मानित किया जाएगा।

यह है रूट चार्ट

10 किलोमीटर : आर्चरी ग्राउंड, कॉन्वेंट स्कूल, सेंटर फॉर एक्सिलेंस, सीएच एरिया, साई मंदिर, मरीन ड्राइव से दोमुहानी स्थित नया पुल से वापस मरीन ड्राइव से साई मंदिर, सीएच एरिया, जुस्को गोलचक्कर से बॉक्सिंग ट्रेनिंग सेंटर से आर्चरी ग्राउंड।

सात किलोमीटर : आर्चरी ग्राउंड, कॉन्वेंट स्कूल, सेंटर फॉर एक्सिलेंस, सीएच एरिया, साई मंदिर, मरीन ड्राइव से वापस साई मंदिर, सीएच एरिया, जुस्को गोलचक्कर से बॉक्सिंग ट्रेनिंग सेंटर से आर्चरी ग्राउंड।

पांच किलोमीटर : आर्चरी ग्राउंड, कॉन्वेंट स्कूल, सेंटर फॉर एक्सिलेंस, सीएच एरिया, पेट्रोल पंप से वापस सीएच एरिया से जुस्को गोलचक्कर होते हुए कीनन स्टेडियम से आर्चरी ग्राउंड।