जमशेदपुर (ब्यूरो): लोन से महिलाओं अपना रोजगार खड़ा कर पाएंगी। जेएनएसी की ओर से सम्पूर्णा माधुरी ने महिला समूह को बैंक ऑफ इंडिया साकची ब्रांच से लोन उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर छायानगर स्थित रोटी बैंक कार्यालय में एक बैठक का आयोजन कर महिलाओं को सम्मानित किया गया तथा उन्हें रकम का सदुपयोग करने की सलाह दी गयी। बैठक के मुख्य अतिथि रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन मनोज मिश्रा ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं को कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराकर उन्हें अपने पैरो पर खड़ा होने के लिए प्रेरित करना ही महिला सशक्तिकरण की दिशा में स'चा और सार्थक प्रयास है। उन्होंने कहा कि रोटी बैंक के द्वारा महिला शक्ति मंच नामक महिला समिति का निर्माण किया गया है। इसके अंतर्गत छोटे छोटे वर्गों में अनेक स्वयं सहायता महिला समूह का गठन किया गया है। रोटी बैंक के माध्यम से स्लम एरिया से जुड़े गरीब परिवार की महिलाओं को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण भी दिए जा रहे हैं।
इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम में मनोज मिश्रा के साथ महिला शक्ति मंच की अध्यक्ष मंजू शर्मा, सचिव सरोज देवी, शुभश्री दत्ता, सुमित्रा कुमारी, सोमवारी, नेहा मुखी, गायत्री देवी, सावित्री देवी, माया देवी, संजना आदि मौजूद थीं।
दुकानदारों ने किया प्रदर्शन
जमशेदपुर के करीब 300 फुटपाथी दुकानदारों को उजाड़े जाने के एक वर्ष बाद भी वेंडिंग जोन देकर नहीं बसाए जाने से दुकानदारों में आक्रोश है। आज दुकानदारों ने उपायुक्त कार्यलय पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया। ये सभी दुकानदार मानगो और कदमा क्षेत्र के हैं। दुकानदारों का कहना था कि एक वर्ष पूर्व जब इन्हें उजाड़ा जा रहा था तब कहा गया था कि वेंडिंग जोन बनाकर सभी दुकानदारों को बसाया जाएगा लेकिन 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक इन दुकानदारों को कहीं बसाया नहीं गया। इस कारण अब इनके समक्ष 2 वक्त की रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। दुकानदारों ने उपायुक्त से जल्द से जल्द बसने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसा न होने पर वे लोग सडक़ पर उतरकर आंदोलन करेंगे।