जमशेदपुर (ब्यूरो): रोटरैक्ट क्लब स्टील सिटी ने वेव इंटरनेशनल जमशेदपुर में 37वीं जिला रोटरैक्ट सम्मेलन &बुनियाद&य की मेजबानी की। इस सम्मेलन में झारखंड और बिहार के 100 से अधिक रोटरैक्टरों ने भाग लिया, सम्मेलन का उद्देश्य युवाओं को एक साथ लाना और सामुदायिक विकास के बारे में चर्चा करना था और ये युवा कैसे एक बेहतर कदम उठा सकते हैं। हर साल होने वाला यह कांफ्रेंस समाज के उत्थान के साथ-साथ खुद के कौशल के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और आगे की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करती हैं।

पहला लैंगिक समावेशी सम्मेलन

डीजी रोटेरियन संजीव ठाकुर मुख्य अतिथि और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कुणाल सारंगी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थिति थे। डीआरआर रोटरेक्टर नंदिनी बांगड़, रोटरेक्टर अमित कुमार अध्यक्ष, रोटरैक्ट क्लब ऑफ स्टील सिटी, रोटरेक्टर शेखर सिंह, रोटेरियन निकिता मेहता ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। आईपीडीजी रोटेरियन प्रतिम बनर्जी, रोटेरियन अलोकानंद बख्शी मुख्य वक्ता थे। यह पहला लैंगिक समावेशी सम्मेलन था जहां एलजीबीटीक्यूआईए प्लस समुदाय ने भी सम्मेलन में भाग लिया। रोटरेक्टर अमरजीत सिंह ने युवाओं को यह बताकर प्रोत्साहित किया कि एलजीबीटीक्यूआईए प्लस समुदाय से होने के कारण उन्होंने अपने समुदाय के अधिकारों के लिए कैसे संघर्ष किया और कैसे हम युवा निषेध को खत्म करने और उन्हें मुख्यधारा में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

होली मिलन समारोह

कॉन्फ्रेंस के बाद स्टील सिटी के रोटरेक्ट क्लब ने जिला होली मिलन समारोह का आयोजन किया, जहां झारखंड और बिहार के सभी रोटरैक्टर्स ने आनंद लिया और विदाई दी।