जमशेदपुर (ब्यूरो): ऐसे में वैलेंटाइन वीक का उनके लिए खास महत्व होता है। इस खास वैलेंटाइन वीक की सोमवार से शुरुआत हो गई। वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है और इससे पहले एक सप्ताह वैलेंटाइन वीक के तौर पर मनाया जाता है। ऐसे में लव बर्ड्स के बीच इस वीक के हर दिन का काफी महत्व होता है और इसे लेकर उनके बीच काफी क्रेज भी होता है। वे काफी पहले से ही इसकी तैयारी भी शुरू कर देते हैं।

जमकर हुई रेड रोज की खरीदारी

वैलेंटाइन वीक की धूम आज सिटी में भी देखने को मिली। विभिन्न फ्लावर स्टॉल पर यूथ की भीड़ देखने को मिली। वे अपने पार्टनर के लिए गुलाब की खरीदारी करते नजर आए। फूल विक्रेताओं के मुताबिक उनके पास वैसे तो कई रंग के गुलाब अवेलेबल हैं, लेकिन आज सबसे 'यादा खरीदारी रेड रोज की ही हुई। कोरोना को देखते हुए फ्लावर स्टोर वाले पूरी तरह इसके लिए तैयार तो नहीं थे, लेकिन लगन होने के कारण उनके पास पूलों का स्टॉक अवेलेबल था। उन्होंने बताया कि सुबह से ही युवा उनके पास गुलाब की खरीदारी के लिए पहुंचते रहे।

बेंगलुरू और पुणे से आता है गुलाब

सिटी में बेंगलुरू, पुणे और रायपुर सहित अन्य जगहों से गुलाब की खेप पहुंचती है। फ्लावर सेलर ने अन्य फ्लावर्स के साथ ही गुलाब की भी खेप मंगा रखी थी, जो उनके काम आया।

20 से 30 रुपए में बिका गुलाब

सिटी में गुलाब की कीमत 20 से 30 रुपए थी। हालांकि गुलदस्ता की कीमत 'यादा थी और यह सब फूलों की मात्रा और उसकी खूबसूरती पर डिपेंड था। यानी जैसा गुलदस्ता वैसा रेट। हालांकि यूथ में गुलदस्ता नहीं गुलाब खरीदने की 'यादा होड़ थी।

वैलेंटाइन वीक

7 फरवरी रोज डे

8 फरवरी प्रपोज डे

9 फरवरी चॉकलेट डे

10 फरवरी टेडी डे

11 फरवरी प्रॉमिस डे

12 फरवरी हग डे

13 फरवरी किस डे

14 फरवरी वैलेंटाइन डे

कोरोना के हिसाब से सेल ठीक रहा। वैसे हम रोज डे के लिए तैयार नहीं थे। फिलहाल लगन पर ध्यान दे रहे हैं। हालांकि फूल अवेलेबल होने के कारण परेशानी नहीं हुई।

-मो। शमशेर, फ्लावर सेलर, बिष्टुपुर