JAMSHEDPUR : मानगो थाना क्षेत्र जवाहरनगर रोड नंबर सत्रह निवासी महिला फरहत यास्मीन की घर में तीन अपराधी शुक्रवार दोपहर दिनदहाड़े पिस्तौल लेकर घुस गए। दो अपराधी बाहर खड़े रहे जबकि एक अन्य अपराधी पिस्तौल का भय दिखा महिला को कब्जे में कर लिया। सोने की लॉकेट और दो मोबाइल ले लिया इससे पहले कि अपराधी और अधिक लूटपाट करते। घर में मौजूद बच्ची जब चिल्लाई तो अपराधी मौके से भाग निकले। जाते-जाते महिला के सिर पर पिस्टल के बट से प्रहार कर दिया। बावजूद महिला चिल्लाते हुए घर से बाहर निकली। आस-पास के लोगों को सूचना दी। लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर मानगो थाना की पुलिस और मुख्यालय डीएसपी पवन कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस को मौके पर पिस्तौल का गिरा हुआ मैगजीन मिला।

सीसीटीवी फुटेज की जांच

फरहत यास्मीन ने बताया कि वे घर पर अपने बच्चों के साथ अकेली थी। दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर उनके पति तनवीर अशरफ नमाज पढ़ने गए थे। पति के जाने के पांच मिनट बाद एक अपराधी घर में पिस्तौल लेकर घुसा। पीछे से मुंह दबाकर कनपट्टी पर पिस्तौल सटा दी। जब उनकी बेटी फौजिया अन्दर आने लगी तो सभी मौके से भाग निकले। बेटी ने देखा। बाहर दो और लोग हथियार लेकर खड़े नजर आए। घटना के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। तीन लुटेरे फुटेज में देखे गए। जिनकी पहचान का प्रयास पुलिस कर रही है। संभावना व्यक्त की जा रही कि रेकी कर घटना को अंजाम दिया गया है।

जमकर चले लात-घूंसे

उधर, बर्मामाइंस स्थित केरला पब्लिक स्कूल के छात्रों ने स्कूल के बाहर अड्डा मार रहे छात्रों का विरोध किया। बाहर अड्डा मारनेवाले छात्र स्कूल से पासआउट थे। विरोध करने पर पासआउट छात्र व वर्तमान छात्रों के बीच मारपीट प्रारंभ हो गई। इस दौरान जमकर लात-घूंसे भी चले। स्थानीय लोगों द्वरा इस मारपीटी की सूचना दिए जाने के बाद बर्मामाइंस पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस जीप देखकर सभी छात्र भाग खड़े हो गए, लेकिन एक छात्र पुलिस के हाथ लग गया। इस छात्र से पुलिस पूछताछ कर रही है। हालांकि मामले में किसी की ओर से कोई लिखित शिकायत थाने में दर्ज नहीं की गई है।