JAMSHEDPUR: जिला प्रशासन की ओर से गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में होगा, जहां उपायुक्त रविशंकर शुक्ला सुबह 9.05 बजे ध्वजारोहण के बाद तिरंगे को सलामी देंगे। एसएसपी के साथ उपायुक्त मैदान में परेड का निरीक्षण करेंगे, जिसमें अर्धसैनिक बल, जिला पुलिस व होमगार्ड के जवानों के साथ एनसीसी व स्काउट-गाइड के छात्र शामिल रहेंगे। इस दौरान जिला पुलिस के अलावा सेंट मेरीज स्कूल बिष्टुपुर व सेंट जोसेफ स्कूल गोलमुरी के छात्र बैंड के साथ शामिल होंगे।
इस मौके पर गोपाल मैदान में विभिन्न विभागों, कंपनियों व संस्थाओं की आकर्षक झांकी भी निकलेगी। इसमें जिला कृषि विभाग, जिला पशुपालन विभाग, जिला गव्य विकास विभाग, जिला मत्स्य विभाग के अलावा जिला कल्याण विभाग, जिला जनसंपर्क विभाग, जिला आपूर्ति विभाग, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला स्वास्थ्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, नागरिक सुरक्षा व यूसिल व टाटा स्टील शामिल हैं।
समारोह के लिए गोपाल मैदान को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। वहां मुख्य समारोह स्थल पर मंच के दोनों ओर शहरवासियों के बैठने की व्यवस्था रहेगी।
विभिन्न विभागों में फहरेगा तिरंगा
गणतंत्र दिवस के मौके पर उपायुक्त कार्यालय, एसएसपी आफिस, एसडीओ कार्यालय, जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, झारखंड राज्य कर विभाग, जिला निबंधन कार्यालय, जिला कोषागार कार्यालय के अलावा उपायुक्त व एसएसपी के आवासीय कार्यालय पर भी तिरंगा फहराया जाएगा।
सुरक्षा का इंतजाम
गणतंत्र दिवस पर सतर्कता के तहत पुलिस-प्रशासन द्वारा शहर में गोपाल मैदान, पुलिस लाइन, औद्योगिक प्रतिष्ठान, महत्वपूर्ण व्यवसायिक प्रतिष्ठान, रेलवे स्टेशन समेत अन्य इलाके में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। शनिवार रात शहर के होटल, लॉज व ढाबों में पुलिस का तलाशी अभियान चलता रहा। सुरक्षा को पुलिस-प्रशासन द्वारा अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ा है। उग्रवाद प्रभावित इलाके में भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम सुरक्षा के किये गये हैं। एसएसपी अनूप बिरथरे के अनुसार नक्सल प्रभावित इलाके में तीन दिन से नक्सलियों के खिलाफ काबिंग अभियान चलाए जा रहे है। शहर के मुख्य समारोह स्थल गोपाल मैदान के चारों ओर सुरक्षा को पुलिस जवानों की तैनाती रहेगी। मैदान में प्रवेश करने वालों को मेटल डिटेक्टर द्वार से होकर गुजरना होगा। मैदान अग्निशमन विभाग व व्रज वाहन भी तैनात रहेंगे। मैदान के बाहर पार्किंग की अलग से व्यवस्था होगी। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पूरे शहर में विभिन्न चेकनाका पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। होटलों की तलाशी ली गई।