डेवलपर्स का कहना है कि अगर सब कुछ नार्मल चलता रहा तो 2014 के अंत तक मॉल लोगों के वेलकम के लिए तैयार होंगे।

Construction sites पर आई रौनक
सिटी के डिफरेंट मॉल प्रोजेक्ट्स के कंस्ट्रक्शन साइट्स पर एक बार फिर रौनक आ गई है। मरीन ड्राइव पर आशियाना हाउसिंग प्रोजेक्ट का मरीन प्लाजा और बिंदल मॉल के कंस्ट्रक्शन का काम फिर से स्टार्ट हो गया है। वहीं बिष्टुपुर में बनाए जा रहे पीएम मॉल का कंस्ट्रक्शन भी जल्द ही स्टार्ट होने की उम्मीद है। पीएम मॉल के मार्केटिंग मैनेजर पंकज कुमार ने बताया कि इस मामले में बोर्ड की मीटिंग कर जल्द ही कोई फैसला लिया जाएगा।

Shopping experience होगा शानदार
एक छत के नीचे वल्र्ड के फेमस ब्रांड्स के आउटलेट्स, बेहतरीन फूड कोर्ट्स और गेमिंग जोन के साथ-साथ फोर स्टार होटल आपके शॉपिंग एक्सपीरिएंस को और भी शानदार बना देंगी। सिटी में बन रहे इन मॉल्स में आने वाले कस्टमर्स को वल्र्ड क्लास शॉपिंग एक्सपीरिएंस देने की हर तैयारी की गई है। आशियाना मरीन प्लाजा के सेल्स मैनेजर डी के सिंह ने बताया कि मॉल को हर तरह से बेहतरीन बनाने की तैयारी की गई है। करीब 80 हजार स्क्वायर फूट के रिटेल स्पेस में फेमस ब्रांड्स के आउटïलेट होंगे। विजिटर्स को एक ग्र्रैैंड अकोमोडेशन प्रोवाइड करने के लिए मॉल में हयात ग्र्रुप का फोर स्टार होटल भी बनाया जा रहा है। डी के सिंह ने बताया कि इन सुविधाओं के साथ-साथ मॉल विजिट करने वाले लोगों के लिए डबल लेयर पार्किंग की फैसिलीटी भी प्रोवाइड कराई जाएगी।

Multiplex और gaming zone भी होंगे मौजूद
इन मॉल्स में आपके इंटरटेनमेंट के लिए भी पूरी व्यवस्था मौजूद होगी। बिष्टुपुर में बनाए जाने वाले सिटी सेंटर मॉल में एक स्पेशल फूड कोर्ट बनाया जाना है। इस फूड कोर्ट में लोगो को लोकल और इंटरनेशनल कूजिन्स के साथ-साथ फास्ट फूड और स्नैक्स के कई ऑप्शन मिलेंगे। इसके अलावा बच्चों के इंटरटेनमेंट के लिए मार्डन गेम स्टेशन्स से लैस किड्स कॉर्नर भी बनाया जाएगा। सिटी सेंटर मॉल में लोगों को मार्केटिंग के साथ-साथ अपनी फेवरेट मूवीज को इंज्वाय करने का भी मौका मिलेगा। मॉल में 6 स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स का प्रोविजन रखा गया है। इस मल्टीप्लेक्स में एक साथ 1200 लोग मूवी को इंज्वाय कर पाएंगे।

Next year के end तक complete होंगे project
गवर्नमेंट द्वारा टाटा सबलीज के 59 प्लॉट्स पर कंस्ट्र्क्शन वर्क पर स्टे लगा दिए जाने की वजह से सभी प्रोजेक्ट्स शिड्यूल से काफी पीछे हो गए हंै। सिटी सेंटर के मार्केटिंग मैनेजर पंकज कुमार ने बताया कि प्रोजेक्ट 2014 के फस्र्ट क्वार्टर में कंप्लीट होना था मगर काम बंद होने की वजह से काम सात-आठ महीने डीले हो गया। आशियाना के डी के सिंह ने भी कहा कि प्रोजेक्ट काफी पीछे चल रहा है। हालांकि उन्होंने बताया कि स्टे हटाए जाने के बाद काम स्टार्ट कर दिया गया है। अगर सबकुछ ठीक चलता रहा तो 2014 के दिसंबर तक प्रोजेक्ट कंप्लीट हो जाएगा। पंकज कुमार ने भी कहा कि बोर्ड मीटिंग के बाद अगर काम स्टार्ट करने का डीसीजन लिया जाता है तो प्रोजेक्ट दिसंबर के लास्ट क्वार्टर में कंप्लीट हो जाएगा। हालांकि जुस्को के कारपोरेट कम्यूनिकेशन के हेड राजेश राजन ने बताया कि जुस्को सेंटेनरी मॉल का काम फाइनल हियरिंग के बाद ही स्टार्ट किया जाएगा।

'स्टे हटने के बाद कंस्ट्रक्शन का काम फिर से स्टार्ट कर दिया गया है। दिसंबर 2014 तक प्रोजेक्ट कंप्लीट हो जाएगा। हमारे मॉल में लोगों को वल्र्ड क्लास एक्सपीरिएंस मिलेगा.'
डी के सिंह, सेल्स मैनेजर, आशियाना

'सेंटनेरी मॉल के कंस्ट्रक्शन का काम फाइनल हियरिंग के बाद स्टार्ट किया जाएगा.'
राजेश राजन, हेड, कारपोरेट कम्यूनिकेशन, जुस्को

'स्टे हटाया जा चुका है। बोर्ड मीटिंग में कंस्ट्रक्शन स्टार्ट करने के मुद्दे पर डीसिजन होगा.'
पंकज कुमार, मार्केटिंग मैनेजर, पीएम मॉल

Report by: abhijit.pandey@inext.co.in