जमशेदपुर (ब्यूरो)। एक्सएलआरआई के पीजीडीएम (जीएम) के विद्यार्थियों द्वारा आज एक्सेंचर के साथ सीएक्सओ सीरीज इंटरेक्शन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एक्सेंचर के एमडी श्रीधर राजगोपालन के साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में एक्सेंचर के भर्ती विश्लेषक राजीव जार्ज उपस्थित थे। एक्सएलआरआई जमशेदपुर के छात्र जैस्मीन जॉय के साथ अश्विन मोहन ने गुलदस्ता भेंट कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान एक्सेंचर के एमडी श्रीधर राजगोपालन ने सभी को संबोधित करते हुए एक्सेंचर के अब तक के सफर के साथ ही सफलता की कहानियां साझा की।
ठोस एजेंडा करते हैं तैयार
उन्होंने कहा कि विविधता और समावेश में दृढ़ विश्वास होने के कारण वे ग्राहकों, कर्मचारियों और समुदाय के लिए मूल्य बनाने को एटीसीआई (एडवांस्ड टेक्नोलॉजी सेंटर-इंडिया) के लिए स्थिर व ठोस एजेंडा तैयार करते हैं। कहा कि उन्होंने वंचित महिलाओं को सूक्ष्म व्यवसाय करने और उनके सतत विकास के लिए टेक्नोलॉजी में होने वाले परिवर्तन पर भी काम किया है। श्रीधर ने आज के दौर में तेजी से बदल रहे उद्योग और बाजार के रुझानों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे एक्सेंचर अपनी 360-डिग्री वैल्यू स्ट्रैटेजी के माध्यम से एक सफल कंप्रेस्ड डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन स्ट्रैटेजी प्रदान कर रहा है और अनुभव पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। उन्होंने अपने 5 बलों के माध्यम से ग्राहकों के लिए एक नेतृत्व भविष्य बनाने के बारे में भी बात की। इनमें मुख्य रूप से कुल उद्यम पुनर्निवेश, प्रतिभा, स्थायी व्यवसाय, मेटैवर्स सातत्य और प्रौद्योगिकी क्रांति पर बल दिया।
अनुभव व उदाहरण साझा किए
इस दौरान उन्होंने कई दिलचस्प ग्राहक अनुभव और उदाहरण साझा किए, जो इन ग्राहकों के लिए अनुकूलन, गति, विकास और प्रासंगिकता को सक्षम करते हुए संकुचित परिवर्तन को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने इनोवेशन पर एक्सेंचर के विचारों को भी साझा किया, जो इसके रिसर्च टू रिजल्ट्स ढांचे में परिलक्षित होते हैं, जिससे 8500 से ज्यादा पेटेंट प्राप्त होते हैं। उन्होंने मानव संपदा में निरंतर परिवर्तन और कौशल से अधिक मानसिकता कैसे मायने रखती है, इसके बारे में भी बताया।