जमशेदपुर (ब्यूरो)। आंध्र भक्त श्रीराम मन्दिरम में श्री वेंकटेश्वर बालाजी का 53वां ब्रह्मोत्सवम 9 जून से शुरू हो गया है। यह जानकारी मन्दिरम समिति के अध्यक्ष वीडी गोपाल कृष्णा एवं महासचिव दुर्गा प्रसाद शर्मा, उपाध्यक्ष जम्मी भास्कर और सीएच रमना ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि दो वर्षों के बाद इस वर्ष भक्तों को प्रशासनिक आदेश का पालन करते हुए इस उत्सव में शामिल होने का मौका मिल सकेगा।

पूजा के साथ कार्यक्रम शुरू

गुरुवार की सुबह 7 बजे नित्यकतला पूजा के साथ पूजा अनुष्ठान शुरू हुआ। वहीं 10 जून को सूर्यप्रभा वाहन बारीडीह साई मंदिर में, 11 जून को हंस वाहन कीताडीह गौरी युवजन संघम,12 जून को शास्त्रीनगर वैकुंठधाम मंदिर एवं एडीएल सोसायटी कदमा में, 13 जून को शेष वाहन सोनारी राम मंदिर में, 14 जून को हनुमंत वाहन टिनप्लेट आंध्र क्लब के समीप काली मंदिर में, 15 जून गज वाहन टेल्को गणेश मंदिर में, 16 जून को भव्य रथ मंदिर से बिष्टुपुर राम मंदिर में, 17 जून अश्व वाहन कदमा गणेश पूजा मैदान, 18 जून चंद्र प्रभा वाहन सिदगोड़ा बालाजी मंदिर में एवं 19 जून को पुष्पक वाहन बागबेड़ा गणेश पूजा मैदान में भक्तों के दर्शनार्थ ले जाया जायेगा।

पोस्ट ऑफिस तक जाएगा रथ

उन्होंने बताया कि 16 जून को रथोत्सवम कार्यक्रम के अंतर्गत प्रात: 8 बजे भक्तों द्वारा रथ हाथों से खींचकर बिष्टुपुर मुख्य मार्ग से होकर बिष्टुपुर पोस्ट ऑफिस तक लेकर जाया जाएगा। इसी तरह संध्या 6 बजे पोस्ट आफिस से पूरे लाइट, भजन एवं आकर्षक झांकी के साथ रथ को मन्दिरम परिसर में लाया जाएगा।

प्रसाद का वितरण

कार्यक्रम के दौरान 20 जून को प्रात: 9 बजे शतकलशाभिषेकम (108 कलश में विभिन्न द्रव्यों को रखकर अभिषेक करना) तथा संध्या 5 बजे से श्री वेंकटेश्वर बालाजी का श्रीदेवी एवं भूदेवी के संग कल्याणम ( विवाह) किया जाएगा। कल्याणम के पश्चात सभी भक्तों में महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। मन्दिरम समिति ने कहा कि बालाजी भगवान के ब्रह्मोत्सवम में अपने नाम एवं गोत्र से पूजा करवाने के लिये कार्यालय में अपना विवरण दर्ज करवा सकते हैं। मौके पर महासचिव दुर्गा प्रसाद शर्मा, उपाध्यक्ष जम्मी भास्कर, उपाध्यक्ष सी एच रमना, प्रभाकर राव, चंद्रशेखर राव समेत अन्य उपस्थित थे।