छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: अंकित कुमार, सीके बिश्नोई व एसआर चौहान की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत हरियाणा ने कीनन स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 87 ओवर में छह विकेट पर 274 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। स्टंप के समय तक मध्यक्रम बल्लेबाज एचवी पटेल 44 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे।

अच्छी नहीं रही शुरुआत

हालांकि हरियाणा की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही स्पीड्स्टर आशीष कुमार की गेंद पर एसजी रोहिल्ला ने स्लिप पर खड़े मो। नजीम को गेंद थमा बैठे। उसके बाद अंकित कुमार व सीके बिश्नोई ने मिलकर पारी को संवारा। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट की साझेदारी में 106 रन जोड़े। इसी बीच सीके बिश्नोई रिटायर्ड हर्ट होकर पेवेलियन लौट गए। हरियाणा ने 27.2 ओवर में 100 रन पूरा किया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए एसआर चौहान ने अंकित कुमार के साथ मिलकर 86 रन की साझेदारी निभाई। अंकित कुमार को शाहबाज नदीम ने अपनी फिरकी का शिकार बनाया। उन्होंने 72 गेंद पर सात चौके की मदद से 53 रन बनाए, वहीं एस आर चौहान ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए चार चौके व दो छक्के की मदद से 53 रन बनाए। उन्हें अनुकूल राय ने बोल्ड किया। हरियाणा ने 59.5 ओवर में 203 रन बनाए। एचवी पटेल ने चार चौके की मदद से 44 रन की अविजित पारी खेली। एच जे जेना ने 20 रन बनाए। उन्हें शाहबाज नदीम ने पगबाधा आउट किया। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे एआर राणा दो रन के निजी स्कोर पर पेवेलियन लौट गए। उन्हें आशीष कुमार ने अपना शिकार बनाया।

दो-दो विकेट मिले

झारखंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए आशीष कुमार ने 33 रन देकर दो विकेट लिए, वहीं शाहबाज नदीम ने 64 रन पर दो विकेट झटके। अनुकूल राय ने 18 ओवर में 55 रन देकर दो विकेट अपनी झोली में डाले।