JAMSHEDPUR : मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी की सुरभि शाखा ने साकची स्थित अग्रसेन भवन में दो दिवसीय रंगोत्सव उन्नति मेला लगाया गया, जिसका उदघाटन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया। मेला का अवलोकन करने के दौरान बन्ना ने महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने समाज और जनहित के लिए किए जा रहे काम में महिलाओं को हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। इस दौरान शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी व मीडिया प्रभारी कविता अग्रवाल ने बताया कि कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करते हुए यह मेला रविवार रात नौ बजे तक चलेगा। मेला में 26 स्टॉल लगाए गए हैं, जिसमें एक ही छत के नीचे लडडू गोपाल के पोशाक, गणगौर पूजन की सामग्री, रंग-पिचकारी, ज्वेलरी, मिट्टी के बर्तन, घरेलू सजावट के सामान, कुर्ती, साड़ी, बेडशीट, बड़ों से लेकर बच्चों तक के फैंसी वस्त्र समेत गिफ्ट आइटम भी उपलब्ध हैं।
इनकी रही मौजूदगी
इस मौके पर संतोष अग्रवाल, उमेश शाह, ओमप्रकाश ¨रगसिया, नंदकिशोर अग्रवाल, महावीर मोदी समेत सुरभि शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी व शाखा सचिव उषा चौधरी, सांवरमल अग्रवाल, विजय आनंद मूनका, अरुण गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी व पूरबी घोष भी उपस्थित थीं। उद्घाटन समारोह का संचालन कार्यक्रम संयोजक प्रीति झाझरिया ने किया।
सर्व रोग निवारण शिविर का आयोजन
उधर, पतंजलि युवा भारत और महिला पतंजलि योग समिति पूर्वी सिंहभूम झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में 15 से 19 मार्च 2021 तक पांच दिवसीय निश्शुल्क सर्व रोग निवारण शिविर का आयोजन ओल्ड फार्म एरिया जुस्को स्कूल के विपरीत दुर्गा पूजा मैदान में होने जा रहा है। यह शिविर प्रतिदिन प्रात: साढ़े पांच से साढ़े सात बजे तक चलेगी जिसमे सभी रोगों से निवारण हेतु विशेष योग प्रशिक्षण पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित योग शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं द्वारा दिया जाएगा। महिला पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी सुधा झा ने बताया कि इस शिविर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के प्रशिक्षित वैद्यों द्वारा निशुल्क परामर्श भी दिया जाएगा। शिविर का आयोजन मारुति स्टोर के सहयोग से किया जा रहा है।
इस संदर्भ में शनिवार की शाम चार बजे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, ब्लॉक नंबर वार आउटर सर्कुलर रोड शास्त्री नगर में एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें महिला पतंजलि योग समिति की राज्य प्रभारी सुधा झा, पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार और सुमित कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।