जमशेदपुर (ब्यूरो) : चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत सरायकेला-खरसावां जिला के कांड्रा में रेलवे ओवरब्रिज के पास रेल लाइन के चल रहे काम में घरेलू एलपीजी सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा है। इस मामले में पूछने पर वहां कार्यरत कर्मचारियों ने कुछ भी कहने से इनकार किया।
बता दें कि कांड्रा रेलवे ओवरब्रिज के पास रेलवे लाइन का काम चल रहा है, लेकिन वहां घरेलू एलपीजी सिलेंडर का यूज हो रहा है। इस बारे में पूछने पर वहां कार्यरत मजदूरों के साथ ही किसी अन्य ने भी कुछ कहने से इंकार किया। हालांकि, एक ने यह जरूर कहा कि इस सिलेंडर से रेल कटिंग का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही मजदूरों के द्वारा सेफ्टी नियमों का भी पालन नहीं किया जा रहा था।
घरेलू उपयोग वर्जित
मामले में जानकारी के लिए सीकेपी रेल मंडल के सीनियर डीसीएम से उनके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनके द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया गया। इसके बाद एसई रेलवे के सीपीआरओ संजय घोष से बात करने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में बेहतर डीसीएम ही बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से इंडस्ट्रियल कार्य में घरेलू एलपीजी सिलेंडर का यूज नहीं किया जाता है।
कोट
वे रेलवे के तय मानकों को लेकर यात्री सुविधा की दिशा में काम करेंगे। रेलवे लाइन के कार्य में घरेलू सिलेंडर के उपयोग किए जाने के मामले की जांच करवाने की बात भी कही।
अर्जुन राठौर, डीआरएम, सीकेपी रेल मंडल