छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: आद्रा मंडल के आद्रा-आसनसोल सेक्शन में 11 फरवरी को सुबह 11.25 से 5.25 बजे तक छह घंटे का ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस ब्लॉक के दौरान मुराडीह और मधुकुंडा के बीच रेलवे क्रासिंग के पास लिमिटेड हाइट सबवे लगाया जाएगा। वहीं साढ़े पांच घंटे का ब्लॉक जयचंडी पहाड़ के समीप लिया जाएगा। इस ब्लॉक के कारण आसनसोल से आद्रा के बीच चलने वाली तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है। वहीं टाटानगर से खुलने वाली टाटा आसनसोल का परिचालन आद्रा स्टेशन तक करने का निर्णय लिया गया है। वहीं इस ट्रेन का परिचालन आद्रा से आसनसोल के बीच रद किया गया है।
ये ट्रनें रहेंगी रद
ट्रेन संख्या 68046 आसनसोल-आद्रा मेमू पैसेंजर, ट्रेन संख्या 68045 आद्रा आसनसोल मेमू पैसेंजर, ट्रेन संख्या 63594 आसनसोल-पुरुलिया मेमू पैसेंजर, ट्रेन संख्या 63593 पुरुलिया-आसनसोल मेमू पैसेंजर, ट्रेन संख्या 68067 आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर, 68066 आसनसोल आद्रा मेमू पैसेंजर को 11 फरवरी को रद किया गया है।
ये ट्रेनें होंगी शार्ट टर्मिनेट
ट्रेन संख्या 68056 टाटानगर-आसनसोल मेमू पैसेंजर का परिचालन आद्रा स्टेशन तक 11 फरवरी को होगा। वहीं इस ट्रेन का परिचालन आद्रा व आसनसोल के बीच रद रहेगा। ट्रेन संख्या 68060 आसनसोल-बराभूम मेमू पैसेंजर मेमू पैसेंजर का परिचालन आद्रा स्टेशन तक 11 फरवरी को होगा। जबकि इस ट्रेन का परिचालन आसनसोल-आद्रा के बीच रद रहेगा। ट्रेन संख्या 68043 खड़गपुर-आसनसोल मेमू पैसेंजर व ट्रेन संख्या 68044 आसनसोल-खड़गपुर मेमू पैसेंजर का परिचालन 11 फरवरी को आद्रा स्टेशन तक होगा। इन दोनों ट्रेन का परिचालन आद्रा-आसनसोल-आद्रा स्टेशन के बीच रद रहेगा।
ये ट्रेनें हुई री शिड्यूल
ट्रेन संख्या 13511 टाटानगर-आसनसोल एक्सप्रेस का परिचालन 11 फरवरी को अपने निर्धारित समय एक बजे की जगह डेढ़ घंटे विलंब से 2.30 बजे होगा। ट्रेन संख्या 63597 रांची-आसनसोल मेमू पैसेंजर का परिचालन अपने निर्धारित समय दोपहर 12.30 बजे की जगह 45 मिनट विलंब से 1.10 बजे होगा।