जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग स्थित धुतरा और बामरा के बीच 27.9 किलोमीटर की थर्ड लाईन का निर्माण पूरा हो चुका है। रेलवे सुरक्षा आयुक्त एके राय द्वारा शनिवार की सुबह 9.15 बजे से 5.30 बजे तक उक्त नए थर्ड लाइन पर 130 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक की रफ्तार पर ट्रेन चलाकर थर्ड लाइन का परीक्षण किया। इस दौरान ब्रीज, लेवल क्रा¨सग, प्वाइंट व क्रा¨सग स्टेशन बि¨ल्डग पैनल रुम का निरीक्षण किया गया। इस मार्ग के बन जाने से अब माल ढुलाई व यात्री ट्रेनों के परिचालन में रेलवे को सहूलियत मिलेगी। यह थर्ड लाईन का निर्माण हावड़ा-मुंबई मुख्य लाइन पर राउरकेला-झारसुगुड़ा के बीच थर्ड लाईन परियोजना परियोजना का एक हिस्सा है। इसे वर्ष वित्तीय वर्ष 2015-16 में मंजूरी दी गई थी। वर्तमान अनुमानित लागत 1312.93 करोड़ रुपये है। धुतरा-बामरा के बीच थर्ड लाइन को 62 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया गया है।
101 किमी लंबी लाइन
राउरकेला-झारसुगुड़ा के बीच बनने वाली 101 किलोमीटर लंबी थर्ड लाइन में से धुतरा-बामरा के बीच 27.9 किलोमीटर लंबी थर्ड लाईन का काम पूरा हो चुका है। शेष 73.1 किलोमीटर लंबी थर्ड लाईन का काम जल्द ही पूरा किया जाएगा। रेलवे सुरक्षा आयुक्त नव निर्मित थर्ड लाईन पर सुरक्षा संबंधी निरीक्षणों के साथ स्पीड ट्रायल का निरीक्षण किया। लेकिन अपनी रिपोर्ट अभी तक रेलवे को नहीं सौंपी है। उनके रिपोर्ट आने की बात ही रेलवे उक्त मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन शुरु करेगा। निरीक्षण के दौरान सीएओ कमल भाटिया, डीआरएम विकास कुमार साहू सहित चक्रधरपुर मंडल के अन्य अधिकारी मौजूद थे।