जमशेदपुर (ब्यूरो) : जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय के निर्देश पर मोहरदा जलापूर्ति के वर्षों लंबित समस्याओं के समाधान के प्रयास हो रहे हैं। मोहरदा पश्चिम रोड नंबर 4, 5, 6 एवं 9 बारीडीह शांतिनगर, बिरसानगर गीतांजलि अपार्टमेंट के समीप कई क्षेत्रों में 2019 विधानसभा चुनाव से पूर्व आनन-फानन में सिर्फ बस्तीवासियों को धोखा देने के लिए पाइपलाइन बिछाने के नाम पर छलावा किया गया था।
राइजिंग पाईप से कनेक्शन नहीं
पाइपलाइन में मेन राइजिंग पाईप से कनेक्शन नहीं किया गया था और नाली में पेयजल का पाईप लाईन बिछा दिया गया था जो कि उचित नहीं था। कई स्थलों पर बिजली केबल से सटाकर पेयजल का पाईप लाईन बिछा दिया गया था जो लोगों के लिए जोखिम पूर्ण कार्य था। इसके कारण लोगों के घरों पर जलापूर्ति शुरू नहीं हो पायी थी और बस्ती के सैकड़ों घरों के लोग परेशानी से जूझ रहे थे। मामले की जानकारी मिलने के बाद बुधवार को विधायक सरयू राय ने स्थल निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को इसका शीघ्र समाधान कर लोगों के घरों तक पेयजल का कनेक्शन उपलब्ध कराने की बात कही थी।
राय ने दिया जरूरी निर्देश
इसके बाद उक्त समस्याओं का समाधान की दिशा में कार्य प्रारंभ हुआ। बुधवार को विधायक सरयू राय के निर्देश पर उनके निजी सचिव सुधीर सिंह एवं पेयजल प्रभारी अमर चन्द्र झा ने कार्य स्थल पर पहुंचकर कार्य का निरीक्षण किया एवं वस्तुस्थिति से राय को अवगत कराया गया। मोहरदा पश्चिम वास्तु बिहार के समीप रोड नं। 9 एवं 4 में निवास कर रहे लोगों का जलापूर्ति शुरू हो गया है। रोड न। 5 एवं 6 में कार्य प्रगति पर है। विधायक राय ने दुर्गा पूजा के पूर्व सभी जरूरी कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है, ताकि लोगों को परेशानी न हो।