जमशेदपुर (ब्यूरो)। सिटी और आस-पास के साथ ही कई जगहों पर सड़कों का निर्माण हुआ है और रोड के बीच डिवाइडर भी बने हैं, लेकिन कई जगहों पर क्रॉसिंग नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ ऐसी ही स्थिति मानगो में एनएच 33 पर की भी है। यहां दो सड़कों के बीच क्रॉसिंग नहीं रहने के कारण लोगों को काफी समस्या हो रही है। इसे लेकर आज लोगों ने अपनी नाराजगी जतायी। लोगों का कहना है कि एनएच 33 पर पारडीह से लेकर डिमना चौक के बीच स्थित समता नगर और कुमरूम बस्ती के सामने रोड पर क्रॉसिंग नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताया। साथ ही मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को देकर समस्या के समाधान की दिशा में प्रयास का आग्रह किया। बताते हैं कि पारडीह से लेकर डिमना चौक के बीच एनएच-33 का निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो गया है। इसके बाद से समता नगर और कुमरूम बस्ती के लोगों की परेशानी बढ़ गई है। यहां सहारा सिटी के सामने और उसके बाद मारुति शोरूम के आगे आधे किलोमीटर के बाद ही एनएचएआई के द्वारा क्रॉसिंग दी गई है, जिससे कुमरूम बस्ती और समता नगर के लोगों को आधा किलोमीटर घूम कर आना-जाना पड़ रहा है। इससे दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है। बता दें कि समता नगर और कुमरूम बस्ती काफी घनी आबादी वाला इलाका है। किराए के वाहन आदि से सफर करने वाले लोगों को आधा किलोमीटर पैदल जा कर दूसरी छोर पर खड़ा रहना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार एनएचएआई के अधिकारियों से संपर्क कर बीच में क्रॉसिंग देने की बात रखी थी, लेकिन उनकी बातों को अनदेखा कर दिया गया। परेशान लोगों ने मामले की शिकायत भाजपा नेता विकास सिंह से की। जानकारी मिलते ही विकास सिंह मौके पर पहुंचे और एनएचएआई के लोगों से दूरभाष पर बात करते हुए समता नगर और कुमरूम बस्ती के लोगों को हो रही विकराल समस्या के बारे में अवगत कराया और क्रॉसिंग का निर्माण अविलंब कराने को कहा। एनएचएआई के अधिकारियों ने भी दोनों बस्ती के बीच क्रॉसिंग निर्माण कराने की बात कही। विकास सिंह ने कहा कि अगर जल्द क्रॉसिंग नहीं बना तो स्थानीय लोगों के साथ एनएचएआई के कार्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर संदीप शर्मा, गोपाल यादव सहित अन्य उपस्थित थे।