जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र मरीन ड्राइव के घोड़ा चौक के पास 17 जून को कार के धक्के से घायल आठ वर्षीयच्बच्चे की शनिवार को टाटा मुख्य अस्पताल में मौत हो गई। इसके बाद दोपहर में मरीन ड्राइव पर लोग सड़क पर उतर गए। सड़क जाम कर दिया। भारी वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। जगह-जगह टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया। मृतक के स्वजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा देने, कार को जब्त करने, चालक की गिरफ्तारी और भाजपा के एक बड़े नेता को मौके पर बुलाने की मांग करते रहे। शाम सात बजे सड़क पर हंगामा होता रहा। विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व महिलाएं कर रही थी। कदमा थाना की पुलिस क्यूआरटी फोर्स के साथ पहुंची। कई थाना की पुलिस को भी बुलाया गया। मौके पर जमशेदपुर प्रखंड के अंचलाधिकारी, डीएसपी कमल किशोर समेत कई पुलिस अधिकारी पहुंचे। एक लाख मुआवजा देने का आश्वासन दिया, लेकिन लोग मानने को तैयार नही हुए जिसको लेकर तनातनी बनी रही। काफी मान-मनौव्वल के बाद देर शाम परिवार के लोग बातचीत करने को तैयार हुए। अंचलाधिकारी ने एक लाख मुआवजा देने का आश्वासन दिया। तत्काल सरकारी योजना के तहत 25 हजार, स्वास्थ्य मंत्री के प्रतिनिधि की ओर से 20 हजार और आजसू नेता ब्रजेश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने नगद पांच हजार रुपये मृतक के स्वजनों को प्रदान किया। तय हुआ कि शव का अंतिम संस्कार कोरोना गाइडलाइंस के तहत ही होगा। गौरतलब है भाजपा का झंडा लगे एक कार की चपेट में आने सेच्बच्चा घायल हो गया था। लोगों का आरोप है भाजपा के एक बड़े नेता का काफिला में शामिल कार के धक्के सेच्बच्चा घायल हुआ था। बता दे कि टाटा मुख्य अस्पताल में कोरोना जांच मेंच्बच्चे के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
दुर्घटना के दिन से बवाल
दुर्घटना को लेकर मरीन ड्राइव में गुरुवार और शुक्रवार को भी मरीन ड्राइव पर बवाल चल रहा था। सड़क जाम किया गया था। टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे थे। पुलिस उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम को दो दिन से हटवाती रही। इस बच्च बच्चे की टीएमएच में मौत के बाद लोगों का आक्रोश शनिवार को बढ़ गया। लोगों ने जमकर बवाल काटा।