CHAIBASA: श्रीश्री दुर्गा पूजा सेंटल कमेटी की ओर से रवींद्र भवन में मंगलवार को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पंडाल में श्रीश्री गांधीटोला दुर्गा पूजा पंडाल को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि टीएसी सदस्य जेबी तुबिद, समाजसेवी जितेंद्र मदेशिया, अमिज जायसवाल व विजय राज यादव ने श्रीश्री गांधीटोला दुर्गा पूजा पंडाल के अध्यक्ष नितिन प्रकाश, सचिव टीके राजमोहन, कोषाध्यक्ष राजू ठाकुर, सह कोषाध्यक्ष छोटू राय को पुरस्कार प्रदान किया। इसी तरह पंडाल में द्वितीय न्यू कॉलोनी टुंगरी व तृतीय तुरीटोला को पुरस्कार प्रदान किया गया।
प्रतिमा में पिल्लई हॉल प्रथम
प्रतिमा में प्रथम पिल्लई हॉल, द्वितीय पुलहातु व तृतीय मेरीटोला चाईबासा, विद्युत सज्जा में प्रथम सुभाष चौक टुंगरी, द्वितीय गाड़ीखाना व तृतीय दुर्गा मंदिर (हरिबोल) चाईबासा, अनुशासन में प्रथम अमलाटोला चाईबासा, द्वितीय बांधपाड़ा व तृतीय गणेश मंदिर चाईबासा, ढाकी में प्रथम तुरीटोला, द्वितीय कुम्हारटोली व तृतीय दुर्गा मंदिर चाईबासा, साफ-सफाई में प्रथम भुईया टोली, द्वितीय गाड़ीखाना व तृतीय गांधीटोला चाईबासा को मिला। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए टीएसी सदस्य जेबी तुबिद ने कहा कि चाईबासा के सभी पंडाल एक से बढ़कर एक रहे। इसमें कहा तो सजावट, अनुशासन, पंडाल की खूबसूरती अलौकिक रही। सभी पूजा समिति के लोग पूरे मन से पंडाल व मां दुर्गा का निर्माण बहुत ही भव्य तरीके से कराते है। दइसके लिए सभी पूजा समिति के लोग साधुवाद के पात्र है। मौके पर जितेंद्र मदेशिया ने कहा कि पुरस्कार पाना नहीं पाना इसको दिल में नहीं लेना चाहिए। क्योंकि पंडालों को देखकर जज की जो भूमिका निभाएं है उनका निर्णय सर्वमान्य है। नितिन प्रकाश ने कहा कि पुरस्कार वितरण समारोह कराया बहुत हीच्अच्छा काम है। लेकिन इसमें सभी पूजा समितियों के अध्यक्ष व सचिवों को शामिल करना चाहिए। इससे सेंटल कमेटी में चार चांद लग जायेंगे। मौके पर कैलाश खंडेलवाल, संजय चौबे, अशोक विजयवर्गी, त्रिशानु राय, बंशी यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।