-पुलिस ने किया खुलासा, जुगसलाई में 19 जुलाई को हुई थी चोरी
-पकड़े गए दोनों चोर भी जुगसलाई एरिया के ही रहने वाले
<-पुलिस ने किया खुलासा, जुगसलाई में क्9 जुलाई को हुई थी चोरी
-पकड़े गए दोनों चोर भी जुगसलाई एरिया के ही रहने वाले
JAMSHEDPUR: jamshedpur@inext.co.in
JAMSHEDPUR: जुगसलाई में घर का लाकर तोड़ कर हुई चोरी का पुलिस ने संडे को खुलासा कर दिया। आरोपी दोनों चोरों को गिरफ्तार करने के साथ चोरी गया करीब सवा लाख रुपए के सोने के जेवरात भी बरामद कर लिए। यह चोरी गुरुद्वारा गली, गौरीशंकर एरिया में रहने वाले चरणजीत सिंह के घर पर क्9 जुलाई को हुई थी। बलविंदर सिंह ने चोरी की शिकायत थाना में दर्ज कराई थी। इसकी जांच के लिए डिप्टी एसपी विधि-व्यवस्था की अगुवाई में एक टीम बनाई गई थी।
पकड़े गए चोर, बरामद हुए जेवरात
डीएसपी बीएन सिंह ने बताया कि चरणजीत सिंह के घर हुई चोरी के बाद एक टीम बनाई गई थी। जो इस मामले की जांच कर रही थी। टीम ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों चोर जुगसलाई एरिया के ही रहने वाले हैं। दोनों के नाम सैफ अली और मो। जसिम है। इनकी निशानदेही पर सोने के जेवरात भी बरामद कर लिया गया है। इनके पास से एक सोने का हार, दो अंगूठी और एक जोड़ी कान का झुमका मिला है। जिसकी कीमत करीब सवा लाख रुपए के आसपास है। जिसे चरणजीत सिंह ने भी पहचान भी लिया है कि वे उनके घर का ही है।
दिनदहाड़े हुई थी चोरी
जुगसलाई थाना क्षेत्र के गौरी शंकर रोड में क्9 जुलाई को चोरों ने चरणजीत सिंह के घर का लाकर तोड़ कर कैश समेत करीब आठ लाख रुपए के जेवरात चोरी कर ले गए थे। बिजनेसमैन चरणजीत सिंह रोज की तरह उस दिन भी सुबह साढ़े छह बजे गुरुद्वारा जाने के लिए अपने घर से निकले थे, लेकिन वे दरवाजा बंद करना भूल गए थे। संडे होने के कारण परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे और उनकी पत्नी नहाने के लिए बाथरूम में थी। इसी बीच चोरों ने घर में एंट्री की और लॉकर तोड़ कर नगदी और जेवरात चोरी कर ले गए थे। बाथरूम से निकलने के बाद जब चरणजीत सिंह की पत्नी ने लाकर टूटा देखा तो उनके होश उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची थी और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी थी। इसी दिन गोविंदपुर में भी एक घर में चोरी हुई थी।
बरामद हुए जेवरात
-गले का एक सोने का हार
-सोने का एक जोड़ा झुमका
-सोने की दो अंगूठी
9999