GOILKERA : गोइलकेरा में सुरक्षा बलों को उड़ाने की नक्सली साजिश को पुलिस ने एक बार फिर नाकाम कर दिया। गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कुईड़ा-गितिलिपी पक्की सड़क से पुलिस ने 40-40 किलो के दो आईईडी बम बरामद किए गए। नक्सलियों द्वारा बमों को गितिलपी चौक से 400 मीटर पहले दो पुलिया के बीच पक्की सड़क के नीचे लगाया गया था। सुरक्षाबलों को इसकी जानकारी हुई तो वो मौके पर पहुंचे परन्तु आईईडी जमीन के अंदर इतनी गहराई में लगाए गए थे कि उसे निकालना संभव नहीं था। जिसके बाद बम निरोधक दस्ते ने दोनों बमों को वहीं विस्फोट कर नष्ट कर दिया। बम इतने शक्तिशाली थे कि विस्फोट की आवाज दूर-दूर तक सुनी गई। साथ ही सड़क का मलबा करीब 30-40 फीट ऊपर तक उड़ा। बताते चलें कि जिले में एक करोड़ के इनामी नक्सली अतिराम मांझी उर्फ अनल दा व महाराज प्रमाणिक दस्ते के विरूद्ध सुरक्षाबल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। इसी सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को सड़क के नीचे आईईडी बम लगाए जाने की जानकारी मिली थी। सर्च ऑपरेशन में जिला पुलिस, सीआरपीएफ 197, 174 व 60 बटालियन, जगुआर व कोबरा बटालियन के जवान शामिल थे।
रंगदारी मांगने की शिकायत
टेल्को थाना क्षेत्र बारीनगर साबरी चौक निवासी मो। हलीम ने एसएसपी, सिटी डीएसपी, टेल्को थाना में बारीनगर के पूर्व उप मुखिया नजर इमाम उर्फ गुल्लू और अज्ञात पर रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी की शिकायत की है। आरोप लगाया कि उनसे 35 लाख रुपए रंगदारी मांगी जा रही है। रंगदारी नहीं देने पर घर पर कब्जा करने और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। हालांकि ज्ञापन सौंपने के दौरान जब मो। हलीम से रंगदारी के पैसे देने का प्रमाण मांगा गया, तो वह नहीं दे सका। हालांकि मो। हलीम ने बताया कि इस मामले को लेकर उसने कोर्ट में भी सनहा दर्ज कराया है। इस मामले में नजर इमाम का पक्ष नहीं मिल पाया है।