MUSABANI : मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में गठित विशेष छापेमारी दल के डुमरिया थाना प्रभारी विनोद टूडू एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी द्वारा राज्य के विभिन्न हिस्सों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर नक्सली के नाम से लेवी वसूलने वाले एवं इसे सहयोग करने वाल पांच आरोपित को गिरफ्तार किया गया है । मुसाबनी डीएसपी कार्यालय में बुधवार शाम प्रेस वार्ता कर नक्सली श्याम ¨सकू के नाम पर लेवी वसूलने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार पांचों आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए शातिर अपराधी चाकुलिया थाना क्षेत्र के हाथीबाड़ी गांव के निधिराम हेंब्रम, आदित्यपुर साईं अपार्टमेंट के सूरज प्रकाश झा, एमजीएम थाना क्षेत्र के बालिगुमा बागान एरिया के शशि भूषण भारती एवं मोबाइल सिम विक्रेता झाड़ग्राम जामबनी थाना के पूर्ण चंद्र हेंब्रम एवं शौकत पाणी शामिल है। किस कांड में डुमरिया थाना क्षेत्र के सूरज नायक नामक आरोपित फरार है.जिन्हें धर दबोचने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
पिस्तौल बरामद
आरोपित निधि राम हेंब्रम की निशानदेही पर चाकुलिया थाना क्षेत्र के हाथीबाड़ी स्थित निधि के फार्म हाउस से एक अवैध देसी पिस्टल को पुलिस ने बरामद किया है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद घाटशिला एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो ने बताया कि बीते 5 अप्रैल को डुमरिया थाना क्षेत्र के ईचाडीह निवासी अर्जुन साव उर्फ गोबरा साव द्वारा डुमरिया थाना में आवेदन देकर शिकायत किया गया कि उनके मोबाइल नंबर 86534 21587 से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा नक्सली के नाम पर 3 लाख लेवी की मांग की गई है और पैसा नहीं देने पर जान मारने एवं बम से घर को उड़ाने का धमकी दिया गया .इससे यह काफी डर गए और 1 लाख रूपया इंतजाम कर 19 मार्च 2021 को महेशपुर कल्वर्ट के पास दो व्यक्ति को पहुंचा दिया। फिर दिनांक 4 अप्रैल 2021 को फोन पर बाकी पैसा की मांग होने पर वे डुमरिया थाना पर आकर लिखित आवेदन दिए जिसके आधार पर डुमरिया थाना कांड संख्या 09/ 21 दिनांक 05अप्रैल 21 के तहत धारा 385, 386, 387, 506, 120 बी भादिवि एवं 17 सी एल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
गठित की गई टीम
इस कांड के खुलासे के लिए एसएसपी जमशेदपुर के निर्देश पर विशेष छापेमारी दल में पुलिस उपाधीक्षक मुसाबनी के नेतृत्व में डुमरिया थाना प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारी के साथ टीम गठित की गई थी। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड के अभियुक्त निधि राम हेंब्रम, सूरज प्रकाश झा, पूर्ण चंद्र हेंब्रम, सौगत पानी एवं शशि भूषण भारती को विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया गया। जिस मोबाइल नंबर से रंगदारी मांग की जा रही थी उस मोबाइल का सिम झाड़ग्राम जिला के जामबनी थाना क्षेत्र के सिम विक्रेता से ऊंची कीमत चुका कर खरीदी गई थी। पुलिस ने सिम विक्रेता पूर्ण चंद्र हेम्ब्रम एवं शौकत पानी को भी गिरफ्तार किया है। डीएसपी ने बताया कि यह सभी आरोपी नक्सली श्याम ¨सकू के नाम पर लोगों को फोन कर डरा धमका कर लेवी वसूलने की बात स्वीकार की है। इससे पूर्व भी सूरज प्रकाश झा दूसरे मामले में जेल जा चुके हैं।
दर्ज किया गया है मामला
चाकुलिया थाना कांड संख्या 13/21 दिनांक 06 .04.21 धारा 25 (1- बी) ए/ 35 आर्म्स एक्ट का मामला थाना प्रभारी चाकुलिया के बयान पर दर्ज किया गया है। प्रेस वार्ता में घाटशिला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुलदीप टोप्पो, मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद ,चाकुलिया इंस्पेक्टर शंभू गुप्ता, मुसाबनी इंस्पेक्टर के के पंडा, डुमरिया थाना प्रभारी विनोद टूडू, सब इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार, चाकुलिया थाना प्रभारी जय कांत कुमार, मुसाबनी थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो, धालभूमगढ़ थाना प्रभारी तरुण कुमार आदि मौजूद थे।