चक्रधरपुर : रविवार को चाईबासा पुलिस को प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के एरिया कमान्डर लाका पाहन दस्ते के बंदगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कटवा के जंगल में भ्रमणशील होने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु बंदगांव थाना प्रभारी के नेतृत्व में चाईबासा पुलिस टीम का गठन किया गया। छापामारी के दौरान बंदगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कटवा के हॉकी मैदान के पास से एक व्यक्ति को पकड़ा गया। जिससे नाम पता पूछने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम लोदरो हस्सा उम्र करीब 20 वर्ष पिता- सहदेव हस्सा, गोपोल ग्राम, थाना अड़की, जिला खूंटी बताया तथा अपने को पीएलएफआई संगठन का सक्रिय सदस्य बताया। पकड़ा गया व्यक्ति लोदरों हस्सा के पास से एक देसी कट्टा, एक ¨जदा कारतूस, दो पीएलएफआई नक्सली पर्चा, दो मोबाइल फोन को जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया। इस घटना के संदर्भ में बंदगांव थाना में कांड संख्या 13/21 भादवि आ‌र्म्स एक्ट तथा सीएलए एक्ट की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत उक्त अभियुक्त के विरुद्ध दर्ज किया गया और अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। छापामारी दल में पुअनि सुबोध सिंह मुंडा (थाना प्रभारी), पुअनि अमरजीत कुमार, पुअनि अविनाश कुमार, पुअनि मनोज कुमार, पुअनि सतीश कुमार, सअनि दिनेश कु राम, सैट 08 सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

टोकलो से पांच आईईडी बम बरामद

सोमवार को चाईबासा पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने हेतु टोकलो थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सुरबुरा झरझरा नया मार्केट के आसपास जंगल पहाड़ में आईईडी बम छुपाकर रखा है। इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु चाईबासा पुलिस एवं सीआरपीएफ 60 बटालियन के संयुक्त अभियान दल का गठन किया गया। सर्च अभियान के दौरान चाईबासा जिला बल, सीआरपीएफ 60 बटालियन की बीडीडीएस टीम एवं सुरक्षा बलों द्वारा एसओपी के अनुरुप सतर्कतामूलक कार्रवाई करते हुए गठित अभियान दल ने टोकलो थाना क्षेत्र के सुरबुरा के जंगल पहाड़ क्षेत्र से पांच केन आईईडी बम प्रत्येक लगभग 2-2 किग्रा का केन बम बरामद किया।

मौके पर ही किया नष्ट

सीआरपीएफ बीडीडीएस टीम ने सभीआईईडी बमों को नष्ट कर दिया। इस संबंध में टोकलो थाना में कांड संख्या 16/2021, भादवि विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, सीएलए एक्ट एवं यूएपी एक्ट की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाही की जा रही है। अभियान दल में जियाउल हक उप कमांडेन्ट सीआरपीएफ 60 बटालियन, निरीक्षक राजकुमार सिंह, उप निरीक्षक सचिन कुमार, सीआरपीएफ 60 क्यूएटीटी, उप निरीक्षक संतोष कुमार बीडीडीएस इन्चार्ज, पुअनि दीपक क्रिएसन (थाना प्रभारी) कराईकेला थाना, पुअनि सुशील कुमार तथा कराईकेला थाना रिजर्व गार्ड समेत सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।