CHAIBASA: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस और झारखंड जगुआर टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पीएलएफआई संगठन के दिनेश गोप व जीदन गुडि़या के दस्ते के साथ मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में हथियार, ¨जदा कारतूस, वॉकी-टॉकी समेत अन्य सामान बरामद किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अजय ¨लडा ने कहा कि चाईबासा पुलिस को विभिन्न स्त्रोतों से बंदगांव थाना के खांडा गांव के जंगली पहाड़ी क्षेत्र में प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के दिनेश गोप व जीदन गुडि़या के दस्ते की भ्रमण सील होने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। उस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए चाईबासा पुलिस एवं झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम के द्वारा संचालित अभियान के दौरान शुक्रवार की संध्या में खांडा गांव की पहाड़ी में सुरक्षा बल एवं प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के दिनेश गोप वह जीदन गुडि़या के दस्ते के उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।
आधे घंटे चली मुठभेड़
यह मुठभेड़ करीब आधे घंटे चली सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख घना जंगल एवं पहाड़ी क्षेत्र का फायदा उठाकर उग्रवादी भागने में कामयाब हुए। मुठभेड़ बंद होने के बाद चलाए गए सर्च अभियान में बहुत सारे हथियार ¨जदा कारतूस, वॉकी-टॉकी, मोबाइल अन्य सामान बरामद हुए हैं । एसपी ने कहा कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के हार्डकोर पीएलएफआई दिनेश गोप एवं जीदन गुडि़या के दस्ते के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया गया था । जिसमें जिला पुलिस एवं झारखंड जगुआर के टीम सम्मिलित हुई थी । अभियान दल में जिला पुलिस का नेतृत्व सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चक्रधरपुर नाथू सिंह मीणा कर रहे थे। इस दौरान सर्च अभियान करते हुए पुलिस टीम एसओपी के अनुरूप आगे बढ़ रही थी कि प्रतिबंधित उग्रवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को लक्षित कर फाय¨रग शुरु कर दिये। सुरक्षा बलों द्वारा उग्रवादियों को आत्मसंपर्ण करने की चेतावनी दी गई । इसके बावजूद भी उन लोगों के द्वारा फाय¨रग की जाती रही। तत्पश्चात सुरक्षाबलों द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में फाय¨रग किये। सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख जंगल में पहाड़ी का लाभ उठा कर पीछे हट कर भाग गये।
सर्च अभियान चलाया
उग्रवादियों के तरफ से फाय¨रग बंद हो जाने के बाद सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया। एसपी ने कहा कि इस अभियान दल में शामिल पूरी टीम के द्वारा बहुत सराहनीय कार्य किया गया है। इसलिए उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा। साथ ही प्रतिबंधित पीएलएफआई उग्रवादियों के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा। अभियान दल में चक्रधरपुर डीएसपी नाथू सिंह मीण , झारखंड जगुआर के उप समादेष्टा दीपक राज थापा, सहायक समादेष्टा रत्नेश्वर पाठक, जगुआर पुलिस उपाधीक्षक गोपाल कॉलुंडिया, बंदगांव थाना प्रभारी सोहनलाल , जफर अली समेत चाईबासा पुलिस एवं झारखंड जगुआर के जवान शामिल थे।