जमशेदपुर (ब्यूरो): दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट और अमृता विश्वविद्यापीठम द्वारा आयोजित कॅरियर काउंसलिंग कार्यक्रम कॅरियर पाथवे के दूसरे और अंतिम दिन भी स्टूडेंट्स की काफी भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद मोटिवेशनल स्पीकर और कॅरियर काउंसलर तुषार चेतवानी ने बच्चों को अपनी बातों से खूब मोटिवेट किया। इस दौरान उन्होंने स्टूडेंट्स के साथ इंटरेक्शन भी किया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स शामिल हुए।
टाइम फ्लाई करता है और स्टूडेंट्स हैं पायलट
डॉ चेतवानी स्टूडेंट्स को मेमोरी टिप्स दिए। उन्होंने मेमोरी इंप्रूव करने का तरीका भी बताया। उन्होंने बच्चों को अपनी पढ़ाई को इंट्रेस्टिंग बनाने को कहा, ताकि उनका मन पढ़ाई में लगे और बोरिंग न हो।
कैसे करें कॉलेज और कॅरियर का चुनाव
अमृता विश्वविद्यापीठम के असिस्टेंट मैनेजर शुभम तोमर ने कॅरियर के सेलेक्शन के साथ ही कॉलेज के चयन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कॅरियर का चुनाव करते समय विषयों पर खास फोकस करना चाहिए, ताकि सही कॅरियर का चुनाव किया जा सके, जो आगे चलकर सही साबित होगा। इसके लिए उन्हें आगे के सात साल को ध्यान में रख कॅरियर का सेलेक्शन करने को कहा। शुभम ने कॅरियर बियोंड 2030 के जरिए स्टूडेंट्स इसकी जानकारी दी।
हर सब्जेक्ट में है अवसर
उन्होंने कहा कि कोई भी विषय बेकार नहीं होता। हर सब्जेक्ट में अवसर होता है। कहा कि साइंस में अगर कंप्यूटर साइंस पसंद हो तो उसके मुताबिक सब्जेक्ट चुनने चाहिए, जबकि आट्र्स और दूसरे सब्जेक्ट में उसके मुताबिक ही कोर्स का सेलेक्शन करने पर जोर दिया। उन्होंने कई न्यू एज के कोर्स की भी जानकारी दी।
दीप जलाकर आगाज
इससे पहले सेमिनार का विधिवत उद्घाटन मोटिवेशनल स्पीकर डॉ तुषार चेतवानी, अमृता विश्वविद्यापीठम के असिस्टेंट मैनेजर शुभम तोमर, दैनिक जागरण के यूनिट हेड दिलावर साहू सहित अन्य ने दीप जलाकर किया।
इन स्कूलों के बच्चे हुए शामिल
कॅरियर पाथवे में का आयोजन शनिवार को भी दो सेशन में हुआ। इसमें जेवियर स्कूल गम्हरिया, जमशेदपुर कॉपरेटिव कॉलेज, वर्कर्स कॉलेज, करीम सिटी कॉलेज और ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेेंस के स्टूडेंट्स शामिल हुए।
शिक्षकों को किया गया सम्मानित
सेमिनार के दौरान लकी ड्रॉ भी हुआ। इस आधार पर बच्चों को पुरस्कृत किया गया। शनिवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज के रामदेव सिंह, जेवियर स्कूल के आशुतोष, वर्कर्स कॉलेज के ऋषभ धीमन, करीम सिटी कॉलेज की महिला हेंब्रम, करीम सिटी कॉलेज के जहरा अहम और शाइस्ता परवीन विजेता हुए। इसके अलावा सभी स्कूल के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
स्टूडेंट्स ने कहा
कॅरियर प्रोग्राम से हमें काफी कुछ सीखने को मिला। यह काफी अच्छा कार्यक्रम था। हमें चला कि कॅरियर का सेलेक्शन कैसे करना है।
विपिन कुमार, को-ऑपरेटिव कॉलेज
मोटिवेटर्स ने काफी अच्छी-अच्छी बातें बताईं। काफी कुछ सीखने को मिला। दैनिक-जागरण आई नेक्स्ट का आभार।
नीतू, को-ऑपरेटिव कॉलेज
कॅरियर पाथवे सेमिनार में शामिल होकर नई-नई जानकारियां मिलीं, जो आगे चलकर हमारे कॅरियर को डिसाइड करने में काम आएंगी।
विश्व प्रकाश जायसवाल, वर्कर्स कॉलेज
मैंने तो कॅरियर पाथवे सेमिनार को काफी एंज्वॉय किया। इसमें शामिल होकर दर्जनों कोर्सेस की जानकारी मिली। शुक्रिया अमृता विश्वविद्यापीठम और दैनिक जागरण आई नेक्स्ट।
रिया, वर्कर्स कॉलेज
सेमिनार में कॅरियर से जुड़ी काफी अच्छी जानकारी मिली, जो आगे चलकर हमारे काफी काम आएगी। फ्यूचर में इस सेमिनार का फायदा दिखेगा।
अनन्या, वर्कर्स कॉलेज
यह सेशन काफी बेहतरीन था। स्पीकर ने काफी अच्छी तरह बातों को समझाया, जिससे हमारा डाउट क्लियर हो गया। इसका फायदा हमें अपने कॅरियर सेलेक्शन में मिलेगा।
मुस्कान, वर्कर्स कॉलेज
कॉलेज का चुनाव कैसे करना है। कॅरियर पाथवे सेमिनार में शामिल होकर कॅरियर ऑप्शन के बारे में भी पता चला। आगे हमें परेशानी नहीं होगी।
ईशानी, जेवियर स्कूल
यहां आकर हमें कॅरियर से जुड़ी कई बेहतरीन जानकारी मिली। यह एक काफी मोटिवेशनल प्रोग्राम था। करियर सेलेक्शन को लेकर जो कंफ्यूजन था वह दूर हो गया।
नूजन, जेवियर स्कूल
हमें यहां आकर काफी अच्छा लगा। काफी नई जानकारियां भी मिलीं। आगे भी ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए।
स्नेहा, जेवियर स्कूल
इहमें काफी नई और बेहतरीन जानकारी मिली। कॅरियर और कॉलेज का सेलेक्शन कैसे करना है, इसके बारे में हमें अच्छी तरह समझाया गया।
गौतम, जेवियर स्कूल
बच्चों को काफी नई जानकारी मिलती है। ऐसे कार्यक्रम उनके लिए काफी अच्छे हैं। ऐसा बहतरीन कार्यक्रम आयोजित करने के लिए दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट और अमृता विश्वविद्यापीठम का आभार।
रश्मि, वर्कर्स कॉलेज
स्टूडेंट्स के लिए दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट और अमृता विश्वविद्यापीठम द्वारा आयोजित कॅरियर पाथवे काफी मोटिवेशनल प्रोग्राम था। इससे उन्हें काफी नई जानकारी मिलेगी।
रिंकी, वर्कर्स कॉलेज
अच्छा कार्यक्रम था। ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए। इससे बच्चों को काफी फायदा होता है। ऐसे कार्यक्रम उनके डिसीजन मेकिंग में काफी सहायक होते हैैं।
अनंदिता महतो, जेवियर स्कूल
स्टूडेंट्स के लिए दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट और अमृता विश्वविद्यापीठम द्वारा आयोजित कॅरियर पाथवे में शामिल होकर अच्छा लगा। हमें कॅरियर से जुड़ी काफी नई जानकारी मिली।
नवजोत, जेवियर स्कूल
कॅरियर काउंसलिंग का यह कार्यक्रम काफी अच्छा था। इससे हमें काफी नई जानकारी मिली। अब हम अपने कॅरियर को सही दिशा देने में सेमिनार में बाताई गई बातों को अमल में लाएंगे।
रुचि, वर्कर्स कॉलेज
इससे कॅरियर के बारे में काफी नई जानकारी मिली, जो आगे हमारे काम आएगी.स्टूडेंट्स के लिए दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट और अमृता विश्वविद्यापीठम का धन्यवाद।
सुनिधि, वर्कर्स कॉलेज
कॉलेज और कॅरियर का चुनाव कैसे करना है, इसके बारे में यहां आकर पता चला। यह काफी अच्छा कार्यक्रम था। ऐसे कार्यक्रमों की ही स्टूडेंट्स को जरूरत होती है
कनक, कॉपरेटिव कॉलेज
काफी नई और कॅरियर से जुड़ी जानकारी मिली। दूसरे बच्चों को भी ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होना चाहिए। इससे फायदा होगा। थैैंक यू दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ।
माही, कॉपरेटिव कॉलेज
यह सेमिनार काफी अच्छा रहा। वक्ता ने काफी अच्छी तरह से हमें समझाया कि हमें आगे चलकर कॅरियर और कॉलेज का चुनाव कैसे करना है।
रिया, कॉपरेटिव कॉलेज
इस सेमिनार में हमें कई नई जानकारी मिली। स्पीकर ने हमें कई नई बातें बताईं। हमें पता चला कि कॅरियर का चुनाव कैसे करना है।
प्रतिमा, ग्रेजुएट कॉलेज
सेमिनार में कॅरियर और कॉलेज का चुनाव कैसे करना है, इसके बारे में हमें काफी नई जानकारी मिली।
प्रिया, ग्रेजुएट कॉलेज
इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए। यहां आकर हमें कई नई जानकारी मिली।
शहनाज, ग्रेजुएट कॉलेज
काफी मोटिवेशनल प्रोग्राम था। हमें कई नई और कॅरियर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलीं।
सारिका, ग्रेजुएट कॉलेज
यह एक बेहतरीन कार्यक्रम था। वक्ता ने जो बातें बताईं, वह काफी ज्ञानवर्धक थीं।
सर्वरी, करीम सिटी कॉलेज
मुझे यहां आकर अ'छा लगा। कॅरियर से जुड़ी कई नई जानकारी मिली, जो आगे चलकर हमारे काम आएगी।
आफरीन, करीम सिटी कॉलेज
हमें कॉलेज का चयन कैसे करना हैं, इसके बारे में काफी बेहतरीन तरीके से बताया। कॅरियर के चयन को लेकर भी जानकारी मिली।
फैजान, करीम सिटी कॉलेज
काफी अच्छा और मोटिवेशनल प्रोग्राम था। हमें यहां आकर अ'छा लगा।
तंजील, करीम सिटी कॉलेज
टीचर्स ने कहा
दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट का यह कॅरियर सेमिनार सही मायने में अच्छा था। इससे बच्चों को कॅरियर से जुड़ी काफी अच्छी जानकारी मिली।
सैयद अजफरूल हक, वर्कर्स कॉलेज
दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट और अमृता विश्वविद्यापीठम द्वारा आयोजित कॅरियर पाथवे बच्चों के लिए एक मोटिवेशन की तरह था। इस तरह के कार्यक्रम आगे भी होते रहने चाहिए।
मिनर्वा रॉय, टीचर
सेमिनार के दौरान स्पीकर ने काफी अच्छी बातें बताईं। इससे उन्हें कॅरियर के चुनाव में काफी मदद मिलेगी।
विमला कुमारी, टीचर
इस तरह के सेशन जरूरी हैं और आगे भी होते रहने चाहिए। इससे बच्चों को मोटिवेशन मिलता है। दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट और अमृता विश्वविद्यापीठम का बहुत-बहुत शुक्रिया।
सुमन, टीचर
इस तरह के कार्यक्रम आगे भी होते रहने चाहिए। बच्चों के लिए ऐसे कार्यक्रम जरूरी होते हैं। इससे उनके कई डाउट क्लीयर होते हैैं और करियर को लेकर डिसीजन लेने में काफी मदद मिलती है।
लक्ष्मी, टीचर
दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट और अमृता विश्वविद्यापीठम द्वारा आयोजित कॅरियर पाथवे कार्यक्रम काफी अच्छा था। इससे बच्चों को कई नई जानकारी मिली। कॅरियर से जुड़े उनके डाउट भी क्लियर करने में मदद मिलेगी।
अमित भट्टाचार्य, शिक्षक, जेवियर स्कूल
इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों को काफी फायदा होता है। सेमिनार में आकर बच्चों को कॅरियर से जुड़ी कई नई जानकारी मिली।
वंदना, शिक्षक, ग्रेजुएट कॉलेज कॉलेज
यहां आकर बच्चों को काफी बेहतर महसूस हुआ। उन्हें कॅरियर से जुड़ी नई जानकारी मिली। अब वे अपने लिए बेहतर कॅरियर का चुनाव कर सकते हैैं।
डॉ। नम्रता, टीचर
इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों को कॅरियर से संबंधित जानकारी मिलती है, जो उनके लिए काफी फायदेमंद होता है।
महजबीन सिद्दीकी, शिक्षक, करीम सिटी कॉलेज
इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के लिए काफी अच्छे होते हैं। इससे उन्हें कई नई जानकारी मिली।
नीरज कुमार, शिक्षक, करीम सिटी कॉलेज