जमशेदपुर (ब्यूरो): मानगो क्षेत्र में पानी की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है.क्षेत्र में तो अक्सर पानी को लेकर समस्या होती रहती है, लेकिन गर्मी शुरू होते ही लोगों की परेशानी भी बढऩे लगी है। समता नगर में विगत बीस दिनों से पानी की सप्लाई मात्र दस मिनट हो रही है। लोगों को पानी के कारण काफी परेशानी हो रही है। सही तरीके से जलापूर्ति न होने के कारण लोगों को दूर से पानी लाना पड़ रहा है और इस कारण वे काम पर नहीं जा पा रहे हैं। लोगों के कहना है कि बार-बार फिल्टर प्लांट का चक्कर लगाने पर भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। अधिकारी केवल पल्ला झाड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि समता नगर में रोज कमाने खाने वाले लोग रहते हैं, लोग अपना रोजी रोजगार छोडक़र नदी से पानी ढोकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। पानी ढोने के चलते इनके घर में भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है।
टायर जलाकर प्रदर्शन
जानकारी मिलते ही भाजपा नेता विकास सिंह मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ रोड पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। विकास सिंह ने बताया कि चिलचिलाती धूप में समता नगर के लोग पानी के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे हैं और अधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं। यह अब नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि अब भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यालय का हुडक़ा जाम किया जाएगा। इधर कनीय अभियंता ने संवेदक को भेजकर लोगों की समस्या का समाधान करने को कहा। संवेदक ने कहा कि जल्द समता नगर की समस्या दूर कर ली जाएगी। इस दौरान विकास सिंह, संदीप शर्मा, राकेश लोधी, गोपाल यादव, सुजय चक्रवर्ती, राजेश शर्मा, मनोज शर्मा, जीवछ झा, धर्मेंद्र पांडे, मिथिलेश यादव, विजय ठाकुर, राम प्यारे, अजीत कुमार, मोहन कुमार, लक्ष्मण प्रजापति, शिव प्रसाद सहित बस्ती की महिलाएं उपस्थित थीं।