जमशेदपुर (ब्यूरो) : मानगो के पारडीह से लेकर डिमना चौक तक एनएच 33 का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। सबसे ज्यादा परेशानी महावीर कॉलोनी और जेकेएस कॉलोनी के लोगों को हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां ऊंची रसूख वाले लोग रहते हैं वहां एनएचएआई के द्वारा काफी दूर तक पहुंच पथ का निर्माण करा दिया गया है, लेकिन जहां रसूखवाले या पैरवीकार वाले लोग नहीं रहते हैं वहां पहुंच पथ नहीं बनाया गया है। इस कारण लोगों को आवागमन में बहुत दिक्कत हो रही है।
वाहन हो रहे क्षतिग्रस्त
टेंपो तक बस्ती में प्रवेश नहीं कर पा रहा है। चार चक्का वाहन के चैंबर नाले में लगकर क्षतिग्रस्त हो जा रहे हैं। मोटरसाइकिल में सवारी करने वाले लोगों को मोटरसाइकिल से उतरकर बस्ती में प्रवेश करना पड़ता है। बच्चे और बुजुर्ग साइकिल की सवारी करते समय गिरकर चोटिल हो जाते हैं।
लोगों का कहना है कि परमेश्वर कॉलोनी, समता नगर, कुमरूम बस्ती, ब्रह्मा पथ, संतोष पथ, मंगल कॉलोनी एवं शांति विहार कॉलोनी में एनएचएआई के द्वारा पहुंच पथ नहीं बनाने से लोगों को बहुत दिक्कत हो रही है।
संवेदक कन्नी काट रहे
पहले तो एनएचएआई के संवेदक और अधिकारी कहते थे की सडक़ बनने के बाद बस्ती में पहुंच पथ बना दिया जाएगा, लेकिन एनएच का कार्य पूरा होने के बाद अधिकारी और संवेदक कन्नी काट रहे हैं और सडक़ नहीं बनाने की बात करते हैं। इतना ही नहीं रास्ते में स्लैग भर देने के कारण रास्ता भी छिछलादार हो गया है।
तो करेंगे प्रदर्शन
मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता विकास सिंह मौके पर पहुंचे और संवेदक से बात कर पहुंच पथ बनाने की बात कही। संवेदक ने कहा कि एनएचएआई के आदेश के बिना पहुंच पथ बनाना संभव नहीं है। विकास सिंह ने सारे मामले की जानकारी एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर को दिया। विकास सिंह ने कहा की बस्ती में अगर पहुंच पथ नहीं बनाया गया तो बस्ती वासियों के साथ एनएचएआई डायरेक्टर के कार्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान विकास सिंह, अजय वर्मा, विजय वर्मा, सचिन कुमार, विजय प्रसाद, पप्पू कुमार, अरुण कुमार, अजय साहु, संदीप शर्मा, संजय सिंह आदि उपस्थित थे।