जमशेदपुर (ब्यूरो)। क्सएलआरआई में जेआरडी टाटा व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में टाटा एसआइए (विस्तारा) के चेयरमैन सह टाटा संस के डायरेक्टर भास्कर भट्ट, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन मौजूद थे$ दोनों ने एक्सएलआरआई के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज, जेआरडी टाटा सेंटर फॉर बिजनेस एथिक्स के चेयरमैन फादर कुरुविला पांडिकुट्टू व डीन एकेडमिक प्रो। संजय पात्रो के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रच्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की$ इस दौरान भास्कर भट ने देश के भावी मैनेजरों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राहकों व लोगों का विश्वास ही टाटा की सबसे बड़ी पूंजी है$ यह विश्वास व भरोसा एक दिन में नहीं बना है।
पूरी लगन से काम किया।
कंपनी के बड़े अधिकारियों से लेकर अंतिम पायदान के कर्मचारियों ने पूरी लगन, निष्ठा, ईमानदारी व नैतिक मूल्यों के साथ अनवरत कार्य किया$ टाटा ग्रुप के 9,35000 कर्मचारी दुनिया के अलग-अलग करीब 100 देशों व 6 महाद्वीपों में कार्य कर रहे हैं। उनकी बदौलत ही टाटा ग्रुप को लगातार सातवें साल दुनिया की सबसे एथिकल कंपनी घोषित की गयी है$ उन्होंने कहा कि टाटा के लिए नैनो सिर्फ एक कार नहीं बल्कि देश के तमाम मोटरसाइकिल चालकों के लिए एक उम्मीद थी$ उन्होंने कहा कि सिंगूर में जिस प्रकार से लगातार विरोध-प्रदर्शन हो रहे थे, उसे देखते हुए एक समय उपभोक्ताओं को लगा कि शायद टाटा नैनो प्रोजेक्ट धरातल पर नहीं उतर सके, लेकिन रतन टाटा ने स्पष्ट तौर पर कहा कि ग्राहकों से वादा कर लिया तो कर लिया, उन्होंने इसे साबित कर दिखाया$
लोगों के पैसे वापस किए
कॉरपोरेट एथिक्स का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए भट्ट ने कहा कि एक दौर था जब टाटा फाइनेंस बुरे दौर से गुजर रहा था, लेकिन लोगों के साथ किया कमिटमेंट बना रहे इसी वजह से एक-एक व्यक्ति की राशि वापस की गयी। उन्होंने कहा कि प्रोफेशनल लाइफ में कई प्रकार की चुनौतियों से सामना करना पड़ेगा, लेकिन कभी भी अपने एथिक्स के साथ समझौता न करें। भास्कर भट ने कहा कि कॉर्पोरेट नैतिकता से व्यक्तिगत नैतिकता को अलग नहीं कर सकते हैं$ कहा कि टाटा ग्रुप में काम करने का अपना कोड आफ कंडक्ट है जो कई तरह के चरण होकर गुजरता है$ उन्होंने कहा ईमानदारी और नैतिकता मेरे लिए दो नहीं मात्र एक शब्द है$ छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए भास्कर भट ने टीसीएस में कम पैकेज के सवाल पर कहा कि हम नौकरियां लेने में नहीं बल्कि उसे बनाए रखने में विश्वास रखते हैं, यही हमारी नैतिकता है$ ट्विटर व अन्य मल्टीनेशनल कंपनियों पर भारत में हो रहे मुकदमे के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई भी कंपनी अगर भारत में कार्य कर रही है, तो उन्हें भारत सरकार के नियमों का पालन करने की जरूरत है।
बिना नैतिकता के नहीं चलती कंपनी
जेआरडी टाटा व्याख्यान में सभी को संबोधित करते हुए टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि एक्सएलआरआई ने हमेशा नैतिकता को अपनाने पर बल दिया है, ताकि देश व दुनिया को बेहतर बिजनेस लीडर दे सकें। उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए नैतिकता के महत्व को समझना और महत्व देना महत्वपूर्ण है। बिना नैतिकता के कोई भी कंपनी लंबा नहीं चल सकती। कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कई उदाहरण देखने को मिले हैं, जिसमें अनएथिकल कार्य करने वाली कंपनियां किस प्रकार से बर्बाद हो गयी।
एथिक्स का कोर्स है कम्पलसरी
जेआरडी टाटा सेंटर फॉर बिजनेस एथिक्स के चेयरमैन फादर कुरुविला पांडिकुट्टू ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि एक्सएलआरआई ना सिर्फ बिजनेस लीडर तैयार करती है, बल्कि उनमें एथिकल वैल्यू का समावेश हो इसके लिए खास तौर पर कोर्स को डिजाइन किया गया है$ इसके तहत हर विद्यार्थी को बिजनेस एथिक्स के 11 कोर्स करने अनिवार्य होते हैं$ कहा कि एक्सएलआरआई के आने वाले शैक्षणिक वर्ष के लिए अंतर्राष्ट्रीय नैतिकता सम्मेलन की योजना बनाई जा रही है$ उन्होंने टाटा स्टील की ओर से चलायी जा रही एथिक्स पर आधारित कई तरह की प्रतियोगिताओं का भी जिक्र किया।
मोस्ट ट्रस्टेड ब्रांड है टाटा
भास्कर भट ने एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से टाटा ग्रुप के एथिक्स को दर्शाया$ उन्होंने बताया कि टाटा के एक कर्मचारी द्वारा किये गये एक शोध के अनुसार सबसे ट्रस्टेड ब्रांड टाटा है$ इसके बाद क्रमश: टाटा, इंफोसिस, एलआईसी, रिलायंस, एयरटेल, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, विप्रो, महिंद्रा, एचसीएल शामिल हैं।
चंदा देने में भी टाटा पारदर्शी
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के एक सवाल का जवाब देते हुए भास्कर भट ने कहा कि टाटा ग्रुप राजनीतिक पार्टियों को चंदा देने में भी पारदर्शिता बरतती है$ चेक के माध्यम से चंदा दी जाती है। वहीं, टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि टाटा ग्रुप में एक इलेक्टोरल फंड होता है, जिसके जरिये सभी राजनीतिक पार्टियों को चंदा दिया जाता है$ टाटा ट्रस्ट के सौजन्य से टाटा ग्रुप की विभिन्न कंपनियां इसमें अंशदान करती है$ जीती गई सीट के हिसाब से राजनीतिक दलों को चंदा दिया जाता है$ उन्होंने कहा कि ना किसी को अधिक और ना किसी को कम दिया जाता है। उन्होंने सबा कहा कि बिजनेस की सफलता और स्थिरता में नीति व नीयत अहम है।