CHAKRADHARPUR: डीआरएम कार्यालय के सभागार सोमवार को एडीआरएम बीके सिन्हा के अध्यक्षता में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। अदालत में चक्रधरपुर रेल मंडल से सेवानिवृत्त हुए रेलकर्मियों की पेंशन संबंधी समस्याओं व शिकायतों के कुल 163 मामलों में 149 मामलों को निस्तारण किया गया। जबकि 14 मामलों का निपटारा दो महीनों के भीतर करने का आश्वासन दिया गया। 149 याचिकाएं चक्रधरपुर रेल मंडल के पेंशन अदालत के दायरे में थी। इस प्रकार से अदालत में कुल 163 पेंशनधारियों ने पेंशन, पारिवारिक पेंशन, गच्ेच्यूटी, रिवीजन ऑफ पेंशन, फिक्सड मेडिकल एलांउस, अविवाहित लड़कियों की पेंशन एवं सेटलमेंट से संबधित मामलों की शिकायत दर्ज करवाई थी।

मामला सुलझाना उद्देश्य

मौके पर एडीआरएम बीके सिन्हा ने कहा कि पेंशन अदालत का उद्धेश्य है कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं का एक ही जगह पर निस्तारण हो सके, ताकि उनको समस्या ना हो। साथ ही वे आपस में मिलजुल भी सके। वहीं पेंशनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एडीआरएम से कहा कि रेलवे बोर्ड के निर्देश के अनुसार मार्च 2020 में भी पेंशन अदालत का आयोजन किया जाए। अदालत में बैंक के प्रतिनिधि भी शामिल हों, क्योंकि अधिकतर मामले बैंकों से जुड़े होते हैं। इस मौके पर अदालत में पर्सनल विभाग के सीनियर डीपीओ माणिक शंकर, डीपीओ केसी हेंब्रम, एकाउंटस विभाग डीएफएम कंप्यूटर एके हाजरा, एडीएफएम आर सारेन, एपीओ चितरंजन कुमार अमरजीत सिंह, सहित पेंशनर एसोसिएशन के पदाधिकारी, सेटलमेंट विभाग के चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर वी राघव सहित सेवानिवृत्त रेलकर्मियों के साथ उनके परिजन उपस्थित थे।