SARAIKELA: जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में बुधवार को उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में करमा व मोहर्रम त्योहार के मौके पर शांति एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें उपायुक्त ने कहा कि जिले में सभी त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक मनाया जाता रहा है, करमा उत्सव एवं मोहर्रम का त्योहार भी शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाएगा। उपायुक्त ने उपस्थित शांति समिति के सदस्यों से अनुरोध करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखें और भ्रामक व भड़काउ मैसेज मिले तो उसे मुद्दा न बनाएं बल्कि तुरंत संबंधित अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं अनुमंडल पदाध्कारी को सूचित करें।
होगी कड़ी कार्रवाई
किसी तरह की गलत अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी और वह जेल जाएगा। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्व विशेष सामुदाय की भावना को ठेस पहुंचाने की नीयत से अफवाह फैलाने के लिए इस तरह का मैसेज भेज सकते हैं। इस तरह के अफवाह पर ध्यान न दें। न अफवाहें सुनें और न ही अफवाहों को फैलाएं। उपायुक्त ने थानावार मोहर्रम अखाड़ा को लेकर संभावित समस्याओं की जानकारी ली और कहा कि रास्ता वगैरह को लेकर अगर कोई विवाद हो तो आपस में सुलझा लें। उन्होंने अपना फोन नंबर देते हुए कहा कि किसी तरह की कोई अप्रिय सूचना मिले तो तुरंत उन्हें सूचित करें। उपायुक्त ने कहा कि जिले की शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण को अशांत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, कड़ी कार्रवाई होगी। उपायुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया पर निगरानी रहेगी, किसी भी प्रकार के भ्रमक मैसेज दिखता हो तो जिला प्रशासन के व्हाट्सउप्प नंबर 7667319509 पर मैसेज करेंगे।
सतर्कता की जरूरत
शंति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि हमेशा की तरह इस बार भी शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार संपन्न होगा फिर भी निगरानी एवं सतर्कता की आवश्यक्ता है। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया। एसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि मोहर्रम के आखाड़ा जुलुस के साथ-साथ पुलिस की टीम रेगी। तैनात पदाधिकारी जुलुस का वीडियो रेकर्डिंग अनिवार्य रुप से करेंगे। अखाड़ा जुलुस के मौके पर अपराह्न साढ़ तीन बजे से रात साढ़े दस बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। एसपी ने नीमडीह थानांतर्गत झीमरी व ¨सदुरपुर में तथा तिरुलडीह थानांतर्गत चौड़ा में विशेष सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में क्षतिग्रस्त सिवरेज लाइन को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। जुलुस के मौके पर चांडिल में भारी वाहनों पर आवागन रोकने का निर्देश दिया गया।
25 मोहर्रम का अखाड़ा
एसपी ने कहा कि जिले में 12 लाइसेंसी एवं 12 गैर लाइसेंसी समेत कुल 25 मोहर्रम का अखाड़ा है। सरकार के मार्गदर्शन के अनुसार अखाड़ा को लाइसेंस निर्गत किया जाएगा। समिति के सदस्यों ने बताया कि चांडिल अनुमंडन में 21 सितंबर को तथा सरायकेला व खरसावां में 22 सितंबर को अखाड़ा जुलुस निकलेगा। बैठक में जिला एवं अनुमंडल स्तर पर शांति समिति का व्हाट्सअप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया गया जिसमें समिति के सदस्य एवं पदाधिकारियों को जोड़ा जाएगा। बैठक में अपर उपायुक्त कंज बिहारी पांडेय, अनुमंडल पदाधिकारी बाल किशोर महतो व विनय कुमार मिश्रा, चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेंद्र नारायण बंका समेत जिले के सभी थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा काफी संख्या में शांति समिति के सदस्य एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।