जमशेदपुर (ब्यूरो): इस दौरान एआईडीएसओ जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज इकाई का गठन किया गया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि झारखंड में राज्य और केंद्र की शिक्षा विरोधी नीतियों ने यहां के शैक्षणिक माहौल को बिगाड़ दिया। इस मौके पर एआईडीएसओ की वर्कर्स कॉलेज कमेटी का गठन किया गया।
11 सदस्यों की कमेटी
नवनिर्मित कमेटी में अध्यक्ष पायल रानी मंडल, उपाध्यक्ष अधीर भकत, सचिव ब्रजेश गोप, कार्यालय सचिव विशाल महतो, कोषाध्यक्ष रिंकी कुमारी के अलावा प्रेम कर्मकार, स्नेहा रॉय, विवेक, सुनील महतो, छोटी, शिल्पा, निधि सहित 11 सदस्यों की कमेटी बनाई गई।
इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम में अधीर भगत, सुनील महतो, विशाल महतो, रिंकी, पायल, बृजेश, जयति, अंशु, संजीव, पिंकी, रिया, छोटी, महबूब सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।
मंदाकिनी ने योग गुरु अंशु को किया सम्मानित
देश दुनिया में योग का प्रचार-प्रसार और इसके माध्यम से लोगों को निरोग रखनेवाले अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु सह वल्र्ड फिटनेस फेडरेशन ऑफ योगा के इंडिया चैप्टर अध्यक्ष अंशु सरकार को फिल्म अभिनेत्री मंदाकिनी ने सम्मानित किया। गौरतलब है कि मंदाकिनी एक दिन पहले एक्सएलआरआई में आयोजित चतुर्थ झारखंड नेशनल फिल्म फेस्टिवल में बतौर अतिथि शामिल होने आई थीं। मंच पर श्री सरकार को सम्मानित करने के बाद मंदाकिनी ने योग के लिए किए जा रहे उनके प्रयासों की सराहना की। मौके पर आयोजित राजू मित्रा, संजय सत्पथी, पुरोबी घोष सहित अन्य मौजूद रहे।